Breaking News featured देश

दिल्ली में माता बनी कुमाता, ढाई साल के बच्चे को सीढ़ियों से फेंका नीचे

lady 1 दिल्ली में माता बनी कुमाता, ढाई साल के बच्चे को सीढ़ियों से फेंका नीचे

नई दिल्ली। पूत कपूत सुने है लेकिन माता नहीं कुमाता, ये लाइन तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन राजधानी दिल्ली में इस कहावत को तार-तार करती हुई एक वारदात सामने आई है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएगें। दरअसल दिल्ली के साउथ ईस्ट में रहनी वाली 26 साल की सोनू गुप्ता नाम की महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने ढाई साल के बच्चे को सीढ़ियों से फेंक देती है। बताया जा रहा है कि जिस समय महिला ने अपने बच्चे को सीढ़ियों से नीचे फेंका था उस समय महिला की अपने ससुर से बहस हुई थी जिसके बाद आग बबूला हुई महिला कमरे में आई और सोते हुए बच्चे को नीचे फेंक दिया।

(साभार यूट्यूब)

ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके बाद महिला के पति ने नितिन गुप्ता ने अपने बच्चे की हत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज करवाया है हालांकि आरोपी महिला को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ढाई साल के बच्चे का नाम आशू है। जिसके सिर और चेहरे पर गहरी चोटें आई है। फिलहाल अभी बच्चे को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सोनू गुप्ता के पति नितिन गुप्ता का कहना है कि उसकी पत्नी अक्सर बच्चे के साथ ऐसा करती रहती है यहां तक की वो उसका दो बार हाथ जला चुकी है और नीचे भी फेंक चुकी है। महिला के इसे गुस्सैल नेचर की वजह से उसके ससुराल वालों ने घर पर कैमरे लगवाए थे ताकि वो उसके इस आक्रामक रवैये को कैद कर सके। ये पूरा मामला शनिवार का है लेकिन परिवार वालो ने महिला के खिलाफ शिकायत मंगलवार को करवाई है।

सोनू के पति नितिन गुप्ता की कॉस्मेटिक की दुकान है और 5 साल पहले उसकी शादी सोनू से हुई थी। इस पूरे मामले पर सोनू की सास का कहना है कि हम बात कर रहे थे कि अचानक से वो प्रापर्टी को लेकर लड़ने लगी। उसके बाद वो चिल्लाने लगी और बोला कि वो बच्चे को मार देगी और हम सब को फंसा देंगी और बच्चे को फेंक दिया।

vipul singh दिल्ली में माता बनी कुमाता, ढाई साल के बच्चे को सीढ़ियों से फेंका नीचे

इस पूरे मामले पर भारत खबर ने मनोचिकित्सक से आरोपी महिला की मनोस्थिति समझने की कोशिश की। कानपुर मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सक डॉ विपुल सिंह ने फोन पर बात करते हुए बताया कि अगर महिला ने ऐसा किया है तो निश्चित तौर पर वो दिमागी रुप से बीमार है क्योंकि बतौर महिला इस तरह की हरकते बार-बार करना इसी बात की ओर इशारा करता है। लेकिन क्या परेशानी है इसका पता उसकी मनोदशा की जांच करने पर पता चलेगा।

Related posts

लखनऊ में विदेशी लड़कियों से देह व्‍यापार, सच्‍चाई जानकर पुलिस के उड़ गए होश

Shailendra Singh

26 जून को पेंशन बहाली के लिए अटेवा पूरे देश में करेगा आंदोलन, मांगे पूरी नहीं होने उठाएंगे यह बड़ा कदम

Shailendra Singh

बाइक बोट घोटाला में एसटीएफ ने की बड़ी कार्यवाही

Aditya Mishra