featured देश यूपी राज्य

भदोही मामला : बेटे रामजी मिश्रा की मौंत बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, हार्ट अटैक से हुई मौंत

bhadohi भदोही मामला : बेटे रामजी मिश्रा की मौंत बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, हार्ट अटैक से हुई मौंत

भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 2 महीने पहले पुलिस जेल में टेपों चालक रामजी मिश्रा की मौत हो गई। जिससे पूरा परिवार सदमे में आ गया था। अभी परिजन उसकी मौत के गम से बाहर नहीं आए थे कि पुत्र की मौत व बंटवारे का सदमा न झेल पाने की वजह से मां की भी मौत हो गई। मां की मौत से परिवार को दोहरा सदमा पहुंचा है।

बेटे रामजी मिश्रा की मौंत बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, हार्ट अटैक से हुई मौंत
बेटे रामजी मिश्रा की मौंत बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, हार्ट अटैक से हुई मौंत

जेल के अंदर हुई थी मौत

मामला गोपीगंज नगर के फूलबाग का है। यहां के रहने वाले टेंपो चालक की रहस्यमय परिस्थितियों में हवालात के अंदर मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि राम जी मिश्रा की मौत लॉकअप में पुलिस पिटाई से हुई है।

जिसके बाद इसकी मामले की जांच शुरु की गई। इस मामले की जांच मजिस्ट्रेट में चल रही है। बता दें कि रामजी मिश्र की मां विजयलक्ष्मी (65) वर्ष अपने छोटे पुत्र पप्पू मिश्रा के साथ अपनी एक बेटी और एक नतिनी के साथ रहती थी।

जमीन बंटवारे के कारण हुआ था विवाद

बेटे पप्पू मिश्रा के साथ जमीन के बंटवारे के विवाद में मां की हृदय गति रुक गई। वहीं रामजी की मिश्रा की भी मौत इस जमीन के झगड़े के कारण हुई। क्योंकि इस वजह से ही राम जी मिश्रा थाने शिकायत लेकर गए थे और उनकी वहां मौत हो गई।

   -by ankit tripathi

Related posts

चुनावी दंगल विशेष – पूर्वांचल के रण को लेकर तैयारी पूरी है

piyush shukla

अब रोजाना होगी रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई-सुप्रीम कोर्ट

piyush shukla

स्वाधीनता के रंग में रंगा कार्यक्रम, लोक कलाकारों ने अनोखे अंदाज में सुनाई आजादी के नायकों की कहानियां

Rahul