featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मंत्री के सामने मां-बेटी ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाया रिश्वत मांगने के आरोप

14 51 मंत्री के सामने मां-बेटी ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाया रिश्वत मांगने के आरोप

शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान एक मां-बेटी ने कथित तौर पर पुलिस प्रताडऩा से तंग आकर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने मां-बेटी को बचाया।

14 51 मंत्री के सामने मां-बेटी ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाया रिश्वत मांगने के आरोप

पुलिस पर लगाए रिश्वत के आरोप

वहीं पुलिस का दावा है कि पूरी जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। खेल मंत्री तथा स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया कल दोपहर बिजली बिल माफी योजना के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र वितरित करने पहुंची थीं। इसी दौरान कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत निवासरत महिला चंद्रप्रभा अपनी बेटी के साथ वहां पहुंच गई और कोतवाली पुलिस पर कथित रूप से प्रताड़ति किए जाने तथा रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाते हुए खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।

बेटे को पकड ले गई है पुलिस

पीड़ित महिला ने सिंधिया को बताया कि कोतवाली पुलिस ने उनके पुत्र विकास सिंह को दो दिन से पकड़ रखा है और उसे छोडऩे के लिए उससे कथित रूप से एक लाख रुपए मांग रहे हैं। वहीं मामले में शिवपुरी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जी डी शर्मा ने कहा कि युवक को झगड़े की शिकायत पर डायल 100 के कर्मचारी पकड़ कर लाए थे। इस मामले में पूरी जांच के निर्देश मिले हैं, जिसके बाद ही पूरी बात सामने आएगी।

Related posts

अक्षय तृतीय क्यों मनाई जाती है? इस दिन भूलकर भी न करें ये काम वरना पूरे साल रहेंगे परेशान..

Mamta Gautam

सुशांत मामले में आया एक नया मोड़, रिया हो सकती है गिरफ्तार

Ravi Kumar

कल एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगी स्मृति ईरानी

Shailendra Singh