Breaking News featured देश

OYO की सालाना रिपोर्ट ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, साल 2020 में भारत में हुए सबसे ज्यादा होटल बुक

caea054a faf8 4807 9fba 0314c88fcd11 OYO की सालाना रिपोर्ट ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, साल 2020 में भारत में हुए सबसे ज्यादा होटल बुक

नई दिल्ली। जैसा कि सभी को पता है कि इस समय देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोराना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही कोरोना महामारी में अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ा है। क्योंकि जो लोग घूमने जाते थे उस पर इस बार रोक लगा दी गई। जिसके चलते यात्रा और पर्यटन पर भी इसका असर देखने को मिला है। हालांकि अब हालात ठीक होते जा रहे हैं। लोगों के बीच यात्रा को लेकर आत्मविश्वास लौटने लगा है। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी ओयो के सर्वे के मुताबिक अर्थव्यवस्था को वापस खोलने और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को आसान बनाए जाने के बाद भारत में सबसे ज्यादा होटल बुकिंग देखी गयी है। ओयो ने अपनी ट्रैवलोपीडिया 2020 की रिपोर्ट में कहा कि बुकिंग के मामले में भारत सबसे टॉप पर रहा है। कंपनी का ट्रैवलोपीडिया 2020 सर्वेक्षण उसके मंच पर होने वाली वास्तविक होटल बुकिंग, बुकिंग रद्द होने, पूछताछ और खोजबीन परिणामों के विश्लेषण पर आधारित है।

इस साल  85 लाख से अधिक नए खातों के माध्यम से बुकिंग की गयी-

बता दें कि  सर्वेक्षण के मुताबिक, जनवरी में 2020 की शुरुआत अच्छी रही, इस महीने में सबसे अधिक यात्राएं और बुकिंग दर्ज की गयीं. जबकि सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाये जाने के कारण अप्रैल माह में सबसे अधिक बुकिंग रद्द हुईं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था को खोलने के बाद सबसे अधिक होटल बुकिंग मांग दिसंबर में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान देखी गयी है। इस साल उसकी ऐप और वेबसाइट पर 85 लाख से अधिक नए खातों के माध्यम से बुकिंग की गयी। सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में पुरी देश का टॉप तीर्थ नगरी बनकर उभरा है। इसके बाद वृंदावन, तिरुपति, शिरडी और वाराणसी का स्थान रहा है। वहीं समुद्र तटीय स्थलों में गोवा शीर्ष पर रहा। जबकि इसके बाद कोच्चि, विशाखापत्तनम और पुडुचेरी का स्थान रहा। व्यावसायिक यात्रा की दृष्टि से सबसे अधिक बुकिंग दिल्ली में दर्ज की गयी।

जयपुर, गोवा और कोच्चि घरेलू यात्रियों की पसंद रही-

ओयो होटल्स एण्ड होम्स, भारत और दक्षिण एशिया के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, ओयो ट्रवलोपिडिया के निष्कर्षों से पता चलता है कि भारत एक बार फिर से यात्रा के लिए तैयार है और हम यहां ओयो में अपने भागीदारों के साथ उनके स्वागत के लिए फिर से तैयार हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम इस संकट में प्रवेश करने के समय के मुकाबले इससे मजबूत होकर निकल रहे हैं। जयपुर, गोवा और कोच्चि घरेलू यात्रियों की पसंद रही। दिसंबर में 17 लाख लोगों ने सप्ताहांत के दौरान चेक-इन किया। 12 दिसंबर के सप्ताहांत में सबसे ज्यादा बुकिंग देखी गई। 31 दिसंबर के आसपास बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है क्योंकिं इनमें तेजी देखी जा रही है।

Related posts

सरकार ने देश में रोजगार का जायजा लेने के लिए बनाई 4 सर्वे की योजना, मार्च से होगा शुरू

Aman Sharma

टॉफी से भी सस्ता है यहां पेट्रोल का दाम, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

Shailendra Singh

जाम्बिया-भारत का रिश्ता सदैव सकारात्मक रहेगा: नरेंद्र मोदी

bharatkhabar