Breaking News उत्तराखंड देश राज्य

उत्तराखंड के मोस्ट इफेक्टेड जिले में हैं तो होना होगा क्वारंटाइन!

unlock4 उत्तराखंड के मोस्ट इफेक्टेड जिले में हैं तो होना होगा क्वारंटाइन!

अगर आपके पास 96 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट है तो आपको क्वारंटाइन होने से छूट मिल जायेगी। लेकिन अगर आप उत्तराखंड के मोस्ट इफेक्टेड जिले में हैं तो होना होगा क्वारंटाइन!

  • भारत खबर || देहरादून

अनलॉक 4 की तैयारियां उत्तराखंड सरकार ने शुरू कर दी है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। शर्तों के साथ कई क्षेत्रों में रियायत मिली हैं तो कई क्षेत्रों में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। राज्य सरकार ने तकरीबन 33 जिलों की लिस्ट जारी की है जिनमें कोरना का सबसे ज्यादा प्रभाव है। तो अगर आप इन जिलों में आते हैं तो आपके लिए क्वारंटाइन का जो समय होगा वह संस्थागत 7 दिनों का होगा जबकि होम क्वॉरेंटाइन भी इसमें 7 दिनों का शामिल है। अगर आप 96 घंटे पहले कि कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की जद में है तो आपको क्वारंटाइन से छूट मिल जाएगी।

अनलॉक4 के तहत शॉपिंग मॉल धार्मिक स्थल और मार्केट को सशर्त खोलने की अनुमति दे दी गई है और राज्य में बैंकट हॉल खोलने की भी अनुमति दे दी गई है। राज्य मेें शादी समारोह व धार्मिक आयोजन किए जायेंगे, उनमें काफी सहूलियत होगी। अब लगभग 100 लोग एकत्रित होकर शादी समारोह या अन्य फंक्शन आयोजित कर सकते हैं।

स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को फिलहाल खोलने की अनुमति नहीं है लेकिन केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को सशर्त स्कूल जाने की अनुमति है। इसके लिये विद्यार्थियों के अभिभावकों को लिखित रूप में सरकार के द्वारा जारी मानक के अनुरूप रहने का संकल्प लेना होगा।

तो इस तरह से अनलॉक की कई सारी व्यवस्थाएं  की गई है जिसमें आप सभी लोगों को सहूलियत भी है तो कहीं मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है।

डिजिटल वार: भारत ने किया 118 चीनी एप्स सहित पबजी बैन

Related posts

दिल्ली में कैदियों की सज़ा पर समीक्षा करने वाले बोर्ड की बैठक

Rani Naqvi

लंदन ब्रिज के समाज स्टेरायड पृथ्वी की कक्षा से गुजरा लेकिन नुकसान कुछ नहीं हुआ

Trinath Mishra

निर्भया केस: पवन कुमार की क्यूरेटिव याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज,  फांसी को उम्रकैद में बदलने का अनुरोध

Rani Naqvi