Breaking News featured देश

मस्जिद का दावा नहीं छोड़ेंगे, मस्जिद फिर वहीं बनेगी इंशाल्लाह: ओवैसी

1487240626owaisi मस्जिद का दावा नहीं छोड़ेंगे, मस्जिद फिर वहीं बनेगी इंशाल्लाह: ओवैसी

नई दिल्ली। अयोध्या मसले को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। एआईएमआईएम के प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान देकर एक बार फिर इस मुद्दे को हवा दे दी है।ओवैसी ने कहा कि हम विवादित जमीन पर बाबारी मस्जिद का दावा कभी नहीं छोड़ंगे। दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बाद कही। ओवैसी ने कहा कि हमारी मस्जिद थी, है और रहेगी और इंशाल्लाह सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आएगा और एक बार फिर उसी जगह पर बाबरी मस्जिद का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि कोर्ट का फैसला आस्था के आधार पर नहीं बल्कि सबूतों के आधार पर आएगा। हैदराबाद से लोकसभा सासंद ने विवादित जमीन पर बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी जताई।1487240626owaisi मस्जिद का दावा नहीं छोड़ेंगे, मस्जिद फिर वहीं बनेगी इंशाल्लाह: ओवैसी

उन्होंने कहा कि अयोध्या के विवादित स्थल पर मुस्लिम अपनी मस्जिद के दावे को कभी नहीं छोड़ेंगे। सांसद ने आगे कहा कि वे लोग जो हमे डरा रहे हैं और हमारी शरीयत के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं वे हमें दावा छोड़ने के लिए कह रहे हैं। मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि हम अपनी मस्जिद कभी नहीं छोड़ेंगे। पीएनबी में करोड़ों के घोटाले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि उनका गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी से क्या संबंध है।

ओवैसी ने कहा कि जो लोग हमें पाकिस्तानी कहते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि हर्षद मेहता, केतन पारेख और नीरव मोदी मुस्लिम थे क्या? पीएम मोदी जिन लोगों को भाई कहते हैं, उन्होंने हमारे देश को लूटने का काम किया। उन्होंने कहा कि हम हिंदू-मुस्लिम भाई के सिद्धांत पर यकीन करते हैं, लेकिन इसने कभी हमारी मदद नहीं की। देश अब हिंदुत्व की ओर बढ़ रहा है। हमारे साथ देश में दूसरी श्रेणी के नागरिक जैसा बर्ताव किया जा रहा है।’

Related posts

उत्तराखंड में बारिश बन रही आफत, पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली नुकसान की जानकारी

Neetu Rajbhar

ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी, गिरफ्तार किए गए सुरजेवाला-श्रीनिवास

pratiyush chaubey

बीजेपी ने की अखिलेश सरकार से सदन में बहुत साबित करने की मांग, बहुमत साबित न होने तक अहम निर्णयों पर लगे रोक

piyush shukla