featured देश

कोरोना ने मचाई तबाही, हर दिन टूट रहे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 81 हजार से ज्यादा केस

Coronavirus India Updates

नई दिल्ली: देश में कोरोना एक बार फिर तबाही मचाने के लिए मचल रहा है। हालात पिछले साल से बदतर होने वाले हैं। क्योंकि जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह तो यही गवाही दे रहे हैं। कि आने वाले दिनों में कोरोना और विकराल होगा, और हर तरफ तबाही का मंजर दिखाई देगा। क्योंकि इस साल अप्रैल में ही पिछले साल अक्टूबर जैसे हालात पनप रहे हैं। देश में पिछले 6 महीने बाद कोरोना ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ा है। 24 मार्च से लगातार 50 हजार हजार से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में 81 हजार 466 नए केस की पुष्टि हुई है। जबाकि 50 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। तो वहीं 24 घंटे में 469 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले 1 अक्टूबर को 81,484 केस आए थे।

24 करोड़ से ज्यादा सैंपल के टेस्ट

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी। इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी। देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 59 लाख 12,587 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 13 हजार 966 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

देश में कोरोना के हालात-

कुल कोरोना केस- एक करोड़ 23 लाख 3 हजार 131
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 15 लाख 25 हजार 39
कुल एक्टिव केस- छह लाख 14 हजार 696
कुल मौत- एक लाख 63 हजार 396
कुल टीकाकरण- 6 करोड़ 87 लाख 89 हजार 138

महाराष्ट्र के हालात खराब

देश में सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र के खराब हैं। क्योंकि जितने केस और मौत हो रही हैं। उनमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा अकेले महाराष्ट्र से हैं। पिछले 24 घंटे में 43,183 नए मामले सामने आए। तो वहीं 249 लोगों की मौत हुई है। राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 54,898 पहुंच गई.

घटी रिकवरी रेट दर

1 अप्रैल तक देशभर में 6 करोड़ 87 लाख 89 हजार 138 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 36 लाख 71 हजार 242 टीके लगे। वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 94 फीसदी है। एक्टिव केस बढ़कर 4.78 फीसदी हो गया है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 5वां स्थान है।

इन राज्यों में एक भी मौत नहीं?

देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से अब एक भी शख्स की मौत नहीं हुई है, यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई है। इनमें अंडमान व निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा आदि शामिल हैं।

Related posts

निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों की भर्ती के लिए कमांड कंट्रोल से पत्र की बाध्यता ख़त्म

sushil kumar

उत्तराखंड के उत्पादों को ब्रांड बनाने में मदद करेगा नाबार्ड

Samar Khan

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण ‘निर्णायक दौर’ में है: मोहन भागवत

Rani Naqvi