लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है। भीषण बारिश की वजह से 16 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। 16 जिलों में बाढ़ अपना रौद्र रूप दिखा चुकी है। यूपी के 400 से ज्यादा गांवों में बाढ़ ने तांडव मचाया हुआ है।
पश्चिमी यूपी में बाढ़ का कहर कुछ ज्यादा ही है। यहां के प्रयागराज, जौलान, हमीरपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब है। प्रयागराज में पांच लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। जालौन में 70 गांवों में बाढ़ की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं हमीरपुर के 60 गांव बाढ़ की वजह से जलमग्न हो गए है। वारामसी में भी 10 हजार की आबादी बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
यूपी में बाढ़ को लेकर सीएम योगी काफी गंभीर है। सीएम के निर्देश पर जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में दौरा किया। तो वहीं सीएम भी लगातार बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे है। सीएम योगी ने आज औरैया में हवाई सर्वेक्षण किया।
यूपी में लगातार बारिश से 16 जिलों में बाढ़
- 16 जिलों में बाढ़ अपना रौद्र रूप दिखा रही
- प्रदेश के 400 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में
- प्रयागराज में 5 लाख की आबादी प्रभावित
- जालौन, हमीरपुर में हालात ज्यादा खराब हैं
- जालौन के 70,हमीरपुर के 60 गांव बाढ़ में डूबे
- वाराणसी में 10 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित
- जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया
- सीएम योगी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों को दौरा किया
- सीएम योगी ने औरैया में हवाई सर्वेक्षण किया
- बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी