featured यूपी राज्य

राजधानी में 250 से ज्यादा कंटेन्मेंट ज़ोन

Untitled 18 राजधानी में 250 से ज्यादा कंटेन्मेंट ज़ोन
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इसके बाद स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब बीते दिनों जो कंटेनमेंट जोन बनाने का काम कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने पर बंद किया गया था। वह अब फिर से शुरू कर दिया गया है। इसके बाद इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में अब तक 250 से अधिक कोरोना कंटेन्मेंट जोन बनाए जा चुके हैं।
बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लिया निर्णय
राजधानी में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर कंटेनमेंट जोन में बांस बल्लिया लगाने जा रहा है। कोरोना के मामले कम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन से बल्लिया लगाने की व्यवस्था खत्म कर दी थी। वही शहर में अब 250 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बन चुके है। इसमें करीब 20 कंटेनमेंट जोन को अतिसंवेदनशील की सूची में रखा गया हैं।
फरवरी माह में मिले करीब पांच सौ मरीजों के मुकाबले मार्च माह के शुरुआती 15 दिनों में 280 से अधिक मरीज सामने आ चुके है। फरवरी माह में कम मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का जांच का दायरा भी कम हो गया था। मार्च के महीने में इसे बढ़ा दिया गया है। अफसरों के मुताबिक रोज़ाना छह हजार से ज्यादा लोगो की जांच हो रही है।
जिम्मेदार बोले-
एसीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धान का कहना है कि ज्यादातर मामले जो आ रहे है वो बाहर से आने वाले है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन भी बनाए जा रहे है। जिसमें अतिसंवेदनशील सूची में आने वाले इलाकों में अब पहले की तरह बांस बल्लियों को लगाया जाएगा। ये वो इलाके होंगे जहां पांच या इससे ज्यादा मरीज मिलेंगे। इसके साथ ही अब अबतक 250 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन की सूची जिलाधिकारी को भेजी जा चुकी है।

Related posts

अलीगढ़ पहुंच भाजपा के राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष राजेश अग्रवाल ने दी कल्‍याण सिंह को श्रद्धांजलि     

Shailendra Singh

कांग्रेस के बाद अब दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन ने राफेल डील को लेकर केंद्र पर उठाए सवाल

rituraj

ये है दंगल के असली बापू…..देखिए तस्वीरें

kumari ashu