featured देश राज्य

मानसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में जुटी कांग्रेस!

10 01 2018 pmmodi1 मानसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में जुटी कांग्रेस!

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि विपक्षी दल बुधवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे और इसको लेकर करीब एक दर्जन दलों में सहमति बन गई है और कुछ अन्य दलों को साथ लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद तथा लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में कहा कि विपक्षी दलों के साथ सोमवार को हुई बैठक में इस बारे में व्यापक चर्चा हुई है और 12 दलों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सहमति व्यक्त की है।

नरेद्रं मोदी
नरेद्रं मोदी

प्रस्ताव के लिए अन्य दलों को भी किया जाएगा राजी

विपक्ष के अन्य दलों को भी इसके लिए राजी करने के वास्ते उनसे बातचीत की जाएगी और समझाने का प्रयास किया जाएगा। खडगे ने कहा कि सरकार की ओर से आंध प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का आश्वासन दिया गया था और भारतीय जनता पार्टी ने भी 2014 के चुनाव घोषणा पत्र में यह वादा किया था लेकिन पिछले चार वर्ष के दौरान आंध्र के लोगों से किए गए वादे पर मोदी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।

ये भी पढ़ें : मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, PM मोदी बोले- हम हर चर्चा को तैयार

वादा पूरा करने में असफल रही भाजपा

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने में वह असफल रही है। उसने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने, किसानों को उनकी फसल पर लागत का डेढ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देन, काला धन वापस लाने, रुपए को मजबूत करने जैसे कई वादे किए थे लेकिन उसने इन वादों को पूरा नहीं किया है और अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए विभाजन की नीति अपना रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार सभी मुद्दों पर विफल रही है और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान इन सभी मुद्दों पर संसद में व्यापक चर्चा की जाएगी।

Related posts

बलरामपुर: भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, बाइक सवार को बचाते समय कार नाले में डूबी

Shailendra Singh

भविष्य में भारत और सेंट लूसिया के बीच मजबूत होंगे संबंधः राष्ट्रपति

Rahul srivastava

LIVE President’s Fleet Review 2022: राष्ट्रपति विशाखापट्टनम में कर रहे हैं नौसैनिक बेड़े 2022 की समीक्षा

Neetu Rajbhar