featured यूपी

लखनऊ में वक्त से पहले मानसून की दस्तक, इन जिलों में गिर सकती है बिजली

लखनऊ में वक्त से पहले मानसून की दस्तक, इन जिलों में गिर सकती है बिजली

लखनऊः राजधानी लखनऊ में रविवार शाम बरिश ने राहत देने का काम किया है। दोपहर से ही मौसम में नमी के साथ शाम 4 बजे के बाद शुरू हुई हल्की बूंदा-बांदी ने शाम 6 बजते ही तेज बारिश का रुप ले लिया।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ में चल रही हवाओं के कारण उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश की चेतावनी दी थी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस बार का मानसून 27 जून के आस-पास आने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन दक्षिण पश्चिम मानसून की वजह से ये पहले ही दस्तक दे चुका है।

15 तक लखनऊ में आयेगा मानसून

लखनऊ में मानसून अपने सामान्य चाल से रविवार को एंट्री कर चुका है। इसके बाद यूपी पूर्वांचल के कई जिलो में बारिश होगी। वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि 15 जून के बाद लखनऊ में तेज बारिश हो सकती है।

इन जिलों में जारी अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को यूपी के कुशीनगर, देवरिया, गाजीपुर, बलिया, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, बाराबंकी, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, बहराइच, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, गौतम बुद्ध नगर, सीतापुर, अलीगढ़ में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।

Related posts

आप के दो नेताओं पर टिकट दिलाने के बहाने गैंगरेप का मामला दर्ज

Rahul srivastava

भारतीय टीम के लगातार हो रहे मैच से खफा हुए कप्तान, कहा दो श्रृंखलाओं के बीच मिले ब्रेक

Breaking News

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: निवेशकों का केंद्र बनेंगे यूपी के 5 जिले

Neetu Rajbhar