यूपी

गुरूवार को संसद में नोट बंदी को लेकर सरकार पर हमला बोलेंगे मुलायम

Mulayam गुरूवार को संसद में नोट बंदी को लेकर सरकार पर हमला बोलेंगे मुलायम

जौनपुर| देश भर में नोट बंदी को लेकर मचे संग्राम के बीच लगातार सूबे में सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह की ओर से केन्द्र सरकार के इस फैसले पर अपना विरोध व्यक्त किया जा रहा। केन्द्र सरकार के इस फैसले पर पहले दिन से ही विपक्ष लगातार हमलावर है। आज संसद के सत्र में भी ये मुद्दा पूरा तरह से गर्माया रहा है।

mulayam

ऐसे में जब सूबे में सत्ताधारी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि नोटबंदी पर वह गुरुवार को संसद में बोलेंगे। जौनपुर के बरसठी में कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव के बेटे के तिलक समारोह में पहुंचे मुलायम ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि नोटबंदी पर आज कुछ मत पूछो। इस पर संसद में बोलेंगे।

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव हेलीकॉप्टर से सूबे के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के लड़के की तिलक में शामिल होने के लिए 11 बजकर 45 मिनट पर यहां पहुंचा और वह केवल पांच मिनट ही रुके और परिवार वालों को बधाई दी। इसके बाद सभी का अभिवादन कर रवाना हो गए।

Related posts

चौथे चरण के चुनावी प्रचार में जुटी पार्टियां, आज भी होगी रैलियों की होड़

shipra saxena

दरोगा ने लिखा पत्र,कोविड वैक्सीन लगवाने पर अगर स्वास्थ्य हुआ ख़राब तो कौन अफसर लेगा जिम्मेदारी, पत्र वायरल

sushil kumar

Loudspeaker Controversy: यूपी में लाउडस्पीकर को लेकर नई गाइडलाइन जारी, जानिए क्या है विवाद

Neetu Rajbhar