बिज़नेस

कारोबारी सत्र के पहले दिन शेयर बाजारों की कमजोर शुरूआत

share market कारोबारी सत्र के पहले दिन शेयर बाजारों की कमजोर शुरूआत

मुंबई। सोमवार(17-04-17) को शुरूआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सुबह बाजार खुलते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 65 अंक और निफ्टी में 22 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल सेंसेक्स 29393 और निफ्टी 9128 पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.06 फीसद और स्मॉलकैप 0.14 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

share market कारोबारी सत्र के पहले दिन शेयर बाजारों की कमजोर शुरूआत

भारतीय शेयर बाजारों में आई गिरावट का सबसे प्रमुख कारण अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजारों में कमजोरी है। जापान का निक्केई 0.31 फीसद की कमजोरी के साथ 18278 के स्तर पर, शांघाई 1.32 की कमजोरी के साथ 3203 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.21 फीसद की कमजोरी के साथ 24261 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। जबकि कोरिया के कोस्पी बढ़त देखने को मिल रही है।

दिग्गज शेयरों में भी गिरावट

सोमवार को भारतीय़ शेयर बाजारों में दिग्गज शेयरों के कारोबार में गिरावट देखनों के मिल रही है। निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 26 हरे निशान में और 25 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईओसी. इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीपीसीएल और सनफार्मा के शेयर्स में है।

Related posts

इंडसइंड बैंक का तीसरी तिमाही में मुनाफा 29 फीसदी बढ़ा

Anuradha Singh

8 जून के नोटबंदी के बारें में ब्योरा देंगें RBI गवर्नर

Srishti vishwakarma

कार्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री पीपी चौधरी को आईसीएसआई की मानद फेलोशिप प्रदान की

Rani Naqvi