मनोरंजन featured

टीवी पर आ रही हैं भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा, अब उड़ेगी रातों की नींद

भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री मोनालिसा अब फिल्मों से अब टीवी की दुनिया में एंट्री मारने जा रही हैं। आपको बात दें कि मोनालिसा अपनी सेक्सी अदाओं के जानी जाती हैं और अब वो स्टार प्लस के हॉरर सीरियल शो एक थी डायन में नजर आने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मोनालिसा ने क अपने करियर और इस टीवी सीरियल से जुड़ी कई बातों को साझा किया आइए जानते हैं।

भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा
भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा

मैं कई अलग तरीके के किरदार निभाना चाहती हूं

इंटरव्यू में अंतरा विश्वास (मोनालिसा) ने कहा कि वो इस नई दुनिया में कदम रखने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। मैं काफी समय से ऐसे ही किसी रोल का इंतेजार कर रही थी। मैं एक एक्टर के रूप में मैं कई अलग तरीके के किरदार निभाना चाहती हूं। मोनालिसा ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो टीवी में इतना बड़ा आगाज करेंगी।

सीरियल में अपने रोल के बारे में बात करते हुए मोनालिसा ने कहा कि मोहना बेहद ग्लैमरस रोल है। जब वो इंसान के रूप में रहती है तो बेहद सेडक्टिव लगती है। मगर जब वो डायन का रूप ले लेती है तब उसके बड़े नाखून होते हैं और पैर पीछे के तरफ होता है। वो काफी डरावनी लगती है।

कुछ समय के लिए आपको भयभीत करेंगे

सीरियल के कुछ सीन काफी डरावने होंगे। वो कुछ समय के लिए आपको भयभीत कर सकते हैं और सारी रात के लिए जगा सकते हैं। इसकी टाइमिंग भी देर रात की रखी गई है। आजकल लोग देर रात तक काम करते हैं। उन्हें इस सीरियल से काफी मनोरंजन मिल सकता है। अपने करियर के बारे में बात करते हुए मोनालिसा ने कहा कि बिग बॉस से उनके करियर से बड़ा बदलाव आया और ये उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

इसके बाद मैं नच बलिए का हिस्सा रही। हाल ही में मैंने वेब सीरीज Dupur Thakurpo Season 2 में काम किया है मोनालिसा के अलावा नजर में स्मिता बंसल, रितु चौधरी, हर्ष राजपूत और नियती फटनानी काम कर रही हैं। शो स्टार प्लस पर 30 जुलाई से शुरू किया जाएगा. शो को सोमवार से शुक्रवार रात 11 बजे दिखाया जाएगा।

Related posts

जनरल वीके सिंह ने ‘ये है इंडिया का ट्रेलर किया लॉन्च

Rani Naqvi

Coronavirus India Update: कोरोना मामलों में जारी है उतार-चढ़ाव, 24 घंटे में आए 2,85,914 नए केस

Neetu Rajbhar

1 मई से शुरू होने जा रहा है टीकाकरण अभियान, सरकार के सामने आ रहीं हैं ये चुनौतियां

pratiyush chaubey