मनोरंजन

‘मोहन जोदड़ो’ के निर्माताओं ने भुज की गांव पंचायत को धन्यवाद दिया

mohanjodaro 'मोहन जोदड़ो' के निर्माताओं ने भुज की गांव पंचायत को धन्यवाद दिया

मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म ‘मोहन जोदड़ो’ के मुख्य दृश्यों की शूटिंग गुजरात के प्रांत भुज के गांवों में हुई है और इसमें मदद के लिए फिल्म के निर्माताओं ने गांव के लोगों और पंचायत का शुक्रिया अदा किया। फिल्म के कई दृश्यों को गांवों के अंदरूनी हिस्सों में फिल्माया गया है और इसमें गांवों के निवासियों ने उनका काफी समर्थन किया।

mohanjodaro

फिल्म की शूटिंग के बारे में जब गांवों के प्रधानों से बात की गई, तो उन्होंने तहे दिल से इस प्रस्ताव का स्वागत किया। सभी की मदद से बिना किसी परेशानी के ‘मोहन जोदड़ो’ की शूटिंग पूरी हो सकी।

फिल्म के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “फिल्म के दृश्य गावों के अंदर शूट किए जाने थे और इसलिए, हमने गांव के प्रधानों से मुलाकात की। उनकी ओर से फिल्म के सेट को तैयार करने तथा सभी सदस्यों को मदद देने में निभाई गई भागीदारी के लिए हम सब उनके आभारी हैं।”

आशुतोष गोवारीकर निर्देशित फिल्म ‘मोहन जोदड़ो’ 12 अगस्त को रिलीज होगी।

(आईएएनएस)

Related posts

पसीझा सनी का दिल बोलीं: फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे भरपूर सहयोग दिया है

bharatkhabar

नसीरुद्दीन की माफी के साथ राजेश खन्ना प्रकरण समाप्त : अक्षय

bharatkhabar

तीसरे दिन भी छाया रहा जादू एशियन डिजाइनर वीक का विंटर कलेक्शन

Anuradha Singh