featured यूपी

UP 403: जानिए भारतखबर के सवालों पर क्या बोले मोहनलालगंज के विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर

UP 403: 176 विधानसभा के विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर का रिपोर्ट कार्ड

लखनऊ: 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां तेज़ी से जुट गई हैं। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से जुड़े कार्यकर्ता व नेता जनता को लुभाने के लिए कवायद भी शुरू कर चुके हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक भी अपने साढ़े चार सालों के कामकाज का ब्यौरा लेकर जनता के बीच जाना शुरू कर चुके हैं।

इसी के मद्देनज़र भारतखबर.कॉम की टीम मिशन विधानसभा 403 के तहत अलग-अलग विधानसभा में जाकर क्षेत्रीय जनता से विधायक का लेखा जोखा और विधायक से उनके काम-काज का ब्यौरा इकट्टा कर रही है। इसी कड़ी में टीम 176 विधानसभा (मोहनलालगंज) पहुंची और समाजवादी पार्टी से विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर से क्षेत्रीय समस्याओं और आगामी विधानसभा चुनावपर बातचीत की। पढ़िए इस बातचीत के कुछ अंश…

सभी के सुख-दुःख बांटने की कोशिश करता हूं: विधायक

मोहनलालगंज से विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर का कहना है कि मेरी कोशिश रहती है की जनता के बीच जाऊं और उनके सुख-दुःख का साथी बनूं। उन्होंने कहा, ‘जनता की सेवा और उनका प्रतिनिधित्व करना ही मेरा कार्य है। मैं सुबह दस बजे क्षेत्र में निकलता हूं और रात दस बजे तक क्षेत्र में ही रहता हूं। मुझसे कोई क्षेत्र नहीं छूटता है।’

‘मूल सुविधाओं को जनता तक पहुंचाता हूं’

चुनावी मुद्दों के सवाल पर विधायक ने कहा, ‘मोहनलालगंज के निवासियों का मूल व्यवसाय खेती है, इससे जुड़ी सुविधाओं पर काम किया गया है। खेतों में सिचाई की व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया है, सड़कों को ठीक कराया गया है, किसानों को उनकी फसल का मूल्य मिले, इसके लिए काम किया और अपनी तरफ से मैंने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।’ उन्होंने कहा, ‘प्रदेश की सरकार के भेदभाव के चलते इन पाच सालों में वो विकास नहीं हो पाया जैसे अखिलेश यादव के नेतृत्व में हुआ था। वर्तमान में क्षेत्र की सड़कों की हालत ठीक नहीं है, मेरी इच्छा थी की यहां एक राजकीय महिला डिग्री कॉलेज हो लेकिन सरकार से मांग करने के बावजूद इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।’

सपा सरकार में चौमुखी विकास होगा

वहीं अम्बरीश सिंह पुष्कर ने दावा किया है कि 2022 में सपा सरकार बनते और अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा, ‘सपा सरकार में मोहनलालगंज में महिला डिग्री कॉलेज का तोहफा यहां के निवासियों को मिलेगा। उत्तर प्रदेश में फिर विकास की लहर चलेगी और प्रदेशवासियों की मूल समस्याओं का निस्तारण होगा। साथ ही जनता का विकास होगा और प्रदेश में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा है, ‘जनता बदलाव के लिए तैयार है और चुनाव के बाद जनता विकास देखेगी और उस विकास का हिस्सा बनेगी।’

प्रदेश की जनता परिवर्तन चाह रही: विधायक

आगामी चुनाव के लिहाज से विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर ने बताया है कि ये परिवर्तन का चुनाव है। पूरे प्रदेश की जनता जुमलों वाली सरकार से त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला है कि इन चुनावों में छोटे दलों के साथ गठबंधन होगा। ये फैसला बिलकुल सही है क्योंकि क्षेत्रीय दल क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत रहते हैं और इन समस्याओं को दूर करने के लिए समाजवादी पार्टी तत्पर रहेगी।’

2017 के चुनाव में प्रचार-प्रसार की कमी रह गई

मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक का कहना है कि पांच सालों में अखिलेश यादव ने इतने काम किये हैं जिसपर चर्चा करने के लिए बहुत समय चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पिछले चुनावों में कहीं न कहीं हमारे प्रचार-प्रसार में कमी रह गई। हालांकि, इस बार जनता ने योगी सरकार को देखा, जनता को पता चल चूका है कि अखिलेश यादव ने काम किया है और इस सरकार ने केवल जुमलेबाजी की है। आने वाले चुनावों में जनता का जनाधार समाजवादी पार्टी को मिलेगा और अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की राह पर चलेगा।’

Related posts

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत को हुआ कोरोना

Saurabh

राजपूत रेजिमेंट के जवानों को बांधी गई राखी

Nitin Gupta

…और देखते ही देखते पल भर में बर्बाद हो गई किसानों की पूरी फसल

Rahul srivastava