Breaking News यूपी

ख्वाजा इफ्तिखार अहमद की पुस्तक का विमोचन करेंगे मोहन भागवत

WhatsApp Image 2021 07 02 at 8.53.03 PM ख्वाजा इफ्तिखार अहमद की पुस्तक का विमोचन करेंगे मोहन भागवत

गाजियाबाद/ लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत (Mohan Bhagwat) 04 जुलाई को गाजियाबाद में डा. ख्वाजा इफ्तिखार अहमद द्वारा लिखित ‘वैचारिक समन्वय एक व्यावहारिक पहल’ पुस्तक का विमोचन करेंगे। ख्वाजा इफ्तिखार अहमद ने इस पुस्तक में हिन्दू और मुसलमानों के बीच सकारत्मक और स्वस्थ संवाद क्यों जरूरी है इसका उल्लेख किया है।

इस पुस्तक में देश के प्रमुख मत-पंथों के विचारकों और विद्वानों के राष्ट्रीय एकात्मकता को पुष्ठ करने वाले संदेशों को भी समाहित किया गया है। यह कार्यक्रम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सहयोगी संस्था हिन्दुस्तान फर्स्ट हिन्दुस्तान ई वेस्ट के बैनर पर आयोजित किया जायेगा।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim Rashtriya Manch) इस पुस्तक के माध्यम से आरएसएस (RSS), बीजेपी (BJP) और मुसलमानों के बीच सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देना चाहता है। यह पुस्तक कोरोना वैक्सीन के बारे में भी मुस्लिम समाज में फैली गलतफहमी दूर करने में सहायक होगी।

पुस्तक विमोचन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल, संघ के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल और संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इन्द्रेश कुमार, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मो. अफजाल और भारत फर्स्ट के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट शिराज कुरैशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया जायेगा।

WhatsApp Image 2021 07 02 at 8.49.05 PM ख्वाजा इफ्तिखार अहमद की पुस्तक का विमोचन करेंगे मोहन भागवत

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे सरसंघचालक

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गाजियाबाद के वसुन्धरा में आहूत की गयी है। बैठक में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के केन्द्रीय पदाधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत,  सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल, संघ के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल और संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इन्द्रेश कुमार प्रमुख रूप से शामिल होंगे। बैठक में पिछले वर्ष के कार्यों की समीक्षा और मंच के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जायेगी।

कोरोना वैक्सीन के प्रति मुस्लिम समाज को जागरूक करेंगे मुस्लिम मंच के कार्यकर्ता

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल ने बताया कि प्रत्येक भारतीय को भारतीयता की जड़ों से जोड़ने का कार्य मुस्लिम राष्ट्रीय मंच अपने जन्म काल से ही करता आया है।

मोहम्मद अफजाल ने कहा कि कुछ लोगों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां समाज में फैलाई जबकि कोरोना वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है। वैक्सीन या कोरोना का मजहब से कोई ताल्लुक नहीं हैं।

हम सब भारतवासी एक हैं और एकजुट होकर इस महामारी का मुकाबला करेंगे। इस देश की तरक्की में मुसलामानों का अहम रोल रहा हैं और आगे भी रहेगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता इस गलतफहमी को दूर करने का प्रयास करेंगे।

Related posts

गाजियाबाद में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के भाई को नहीं मिला बेड, ट्विटर पर लगाई गुहार   

Shailendra Singh

EXCLUSIVE: स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया इस्तीफा देने का कारण, कहा- ये फैसला प्रदेश की तस्वीर बनाएगा

Saurabh

उत्तर प्रदेश:  नए सिरे से तैयार हो रहीं चीनी मिलें, 13 चीनी मिलों का होगा विस्‍तार, 5 लाख किसानों को मिलेगा फायदा

Saurabh