बिहार featured

मोहन भागवत का आज से तीन दिवसीय बिहार दौरा , RJD ने दागे सवाल

03 38 मोहन भागवत का आज से तीन दिवसीय बिहार दौरा , RJD ने दागे सवाल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बिहार में तीन दिवस के दौरे पर निकल पड़े है। बता दे कि संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आज यहां बताया कि प्रदेश के दौरे पर नवादा जिले के छात्रों के साथ बातचीत का उनका कार्यक्रम है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राज्य सचिव मोहन सिंह ने बताया कि भागवत आज दोपहर यहां पहुंचेंगे।

इसके बाद वह नवादा जायेंगे, जहां 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग चल रहा है। सिंह ने बताया कि सरसंघचालक यहां 24 मई तक रूकेंगे और इसके अगले दिन वह प्रस्थान करेंगे। बता दे कि मोहन भागवत के इस दौरे पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी की ओर से नीतीश कुमार पर सवाल उठाए गए हैं।

03 38 मोहन भागवत का आज से तीन दिवसीय बिहार दौरा , RJD ने दागे सवाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने लाचार क्यों

बता दे कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि ‘‘ हमें आश्चर्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा और संघ के हिंदुत्व के एजेंडे के मामले में इतने लाचार क्यों हो जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस साल के शुरू में भागवत दस दिन के दौरे पर बिहार आये थे और रामनवमी के कुछ ही दिन बाद भागलपुर, गया, औरंगाबाद और समस्तीपुर में दंगा भड़क गया था।’’ तिवारी ने कहा, ‘‘ अब वह नवादा जा रहे हैं जो लगातार सांप्रदायिक तनाव के कारण प्रभावित जिलों में से एक है।

 

नीतीश कुमार अपना काम जानते हैं

अगर कुमार संघ प्रमुख को बिहार दौरे पर आने से नहीं रोक सकते हैं तो उनकी गतिविधियों पर उन्हें कड़ी निगरानी रखनी चाहिए।’’ बता दे कि राजद उपाध्यक्ष के द्रारा उठाए गए सवाल को लेकर जेडीयू के प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा कि ‘‘ नीतीश कुमार अपना काम जानते हैं और समाज में शांति कायम रखने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं।’’ नीरज ने कहा, ‘‘ राजद को हमें इस मुद्दे पर भाषण देने की जरूरत नहीं है. सभी संगठनों के लोग बिहार आने के लिए मुक्त हैं, बशर्ते वे शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश नहीं करें।’’

Related posts

केशव मौर्य का बयान कहा, शिवपाल अपने मोर्चे का बीजेपी में विलय कर सकते हैं

mahesh yadav

Share Market Today: शेयर बाजार की तेजी, सेंसेक्स 150 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

Rahul

अमित शाह का आरोप, तीन तलाक पर कांग्रेस की वजह से लग गया एक दशक

bharatkhabar