featured देश

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा अयोध्या में बनेगा सिर्फ राममंदिर

मोहन भागवत का बयान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा अयोध्या में बनेगा सिर्फ राममंदिर

देश में 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राम मंदिर को लेकर राजनीति उफान पर है। पीएम नरेंद्र मोदी के फिलहाल मंदिर पर अध्यादेश न लाने वाले बयान के बाद से हिंदूवादी संगठन हमलावर हो गए है। राम मंदिर के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) खुद के समर्थक संगठनों ओर परंपरागत वोटरों का ही जवाब देने में असहज दिखाई दे रही है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि अयोध्‍या में राम मंदिर ही बनना चाहिए। शिवसेना पहले ही बीजेपी को राम मंदिर के मुद्दे पर राजनीति करने की बात कह चुकी है।

मोहन भागवत का बयान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा अयोध्या में बनेगा सिर्फ राममंदिर

इसे भी पढ़ें-वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं हार्दिक पटेल, कहा- मां गंगा के करोड़ों पुत्र

मोहन भागवत का यह बयान उस दौरान आया है, जब एक दिन पहले नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही राम मंदिर पर अध्यादेश के संबंध में कोई फैसला हो सकता है। भागवत ने जोर दिया कि केन्द्र अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सभी प्रयास करने को तैयार है। बुधवार को इससे पहले, विश्व हिन्दू परिषद ने कहा कि हिन्दू राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले के लिए अनंतकाल तक इंतजार नहीं कर सकते। इसके निर्माण की दिशा में आगे बढने का एकमात्र रास्ता कानून बनाना है।

राम मंदिर से जुड़े एक सवाल के जवाब में मोहन भागवत ने कहा कि अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर बनेगा। नागपुर के सेवादान स्कूल के एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए मोहन भागवत ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर निश्चित नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि वह आरएसएस महासचिव भैयाजी जोशी के बयान का समर्थन करते हैं। जो प्रधानमंत्री के इंटरव्यू के बाद आया था। जोशी ने कहा था कि ‘प्रधानमंत्री चाहे जो भी कहें, मेरा इस मुद्दे पर पक्ष बिल्कुल स्पष्ट है।’ भागवत ने आगे कहा, ‘हमारी भगवान राम में आस्था है और अयोध्या में राम मंदिर ही बनना चाहिए। ऐसा मजबूत विश्वास है।’

इसे भीा पढ़ें-कमल हासन ने किया ऐलान 2019 का लोकसभा चुनाव जरूर लडूंगा

भैयाजी जोशी ने राम मंदिर को लेकर मोदी के बयान के बाद मंगलवार को मीडिया कहा था कि आरएसएस अपने रवैये पर अडिग है। अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए कानून पारित किया जाए। जोशी ने कहा कि उन्हें पीएम के बयान के बारे में नहीं पता है लेकिन देश में हर कोई चाहता है कि राम मंदिर का निर्माण हो। आपको बता दें कि 1 जनवरी को आरएसएस के ट्विटर से दत्तात्रेय होसबले के हवाले से ट्वीट करते हुए कहा, 2014 के बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिए संविधान के दायरे में उपलब्ध सभी संभावित प्रयास करने का वादा किया है।

Related posts

Singer KK Passed Away: मशहूर गायक केके का कोलकाता में लाइव शो के दौरान निधन, संगीत जगत में शोक की लहर

Rahul

सुप्रीम कोर्ट ने दिया ममता सरकार को झटका, हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

lucknow bureua

आरएसएस देशभक्तों का संगठन : राम नाईक

bharatkhabar