featured देश

भगोड़े नीरव मोदी के अच्छे दिन हुए खत्म, बाहर लाने की तैयारी शुरू..

nirav 1 भगोड़े नीरव मोदी के अच्छे दिन हुए खत्म, बाहर लाने की तैयारी शुरू..

देश छोड़कर फरार हुआ नीरव मोदी अब बहुत जल्द भारत लाया जाएगा। नीरव मोदी के जितने भी अच्छे दिन थए अब वो खत्म हो चुके हैं।

nirabv 2 भगोड़े नीरव मोदी के अच्छे दिन हुए खत्म, बाहर लाने की तैयारी शुरू..
पंजाब नेशनल बैंक के करीब 13 हजार करोड़ रूपये लेकर फरार हुए हीरा कारोबारी नीरव मोदी को ब्रिटेन की एक अदालत के आज सुनवाई के लिए पेश किया गया।

नीरव मोदी पिछले साल मार्च में गिरफ्तारी के बाद से दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है और लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी हुई।

सुनवाई के दौरान अदालत में प्रत्यक्ष रूप से सीमित संख्या में कानूनी प्रतिनिधि उपस्थित थे, जबकि गवाहों ने वीडियो कॉल के जरिए सबूत पेश किए।

भारतीय अधिकारियों की ओर से पैरवी कर रही ब्रिटेन की अभियोजन एजेंसी क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने दलीलें पेश कीं। सीपीएस की बैरिस्टर अदालत को बताया कि मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से फर्जी तरीके से बहुत सारा धन हासिल किया।

यह मुकदमा सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दायर किया है और पीएनबी में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी से संबंधित है।

भारतीय एजेंसियों ने आरोप लगाया कि नीरव मोदी के कहने पर उसके सहयोगियों के मोबाइल फोन नष्ट कर दिए गए थे।
साथ ही ये भी आरोप है कि नीरव मोदी ने एक गवाह को धमकी दी थी कि अगर वो उसके खिलाफ गया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।

https://www.bharatkhabar.com/weather-event-combining-extreme-heat/
आपको बता दें, नीरव मोदी की जमानत याचिका लंदन की कोर्ट पूर्व में 5 बार खारिज कर चुकी है। लंदन की अदालत के हाथ जैसे ही पुख्ता सबूत लगते हैं। वैसे ही उसे भारत वापस भेजे दिया जाएगा। और फिर भारत में उसके खिलाफ केस चलेगा।

Related posts

5 स्टार होटल से मंत्री बनाएं दूरी- पीएम मोदी

Pradeep sharma

LIVE: पीएम मोदी ने तुमकुर के बाद शिमोगा में की रैली, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

आईआईटी-बॉम्बे ने 9 कंपनियों को काली सूची में डाला

bharatkhabar