featured Breaking News देश

’70 साल आजादी-जरा याद करो कुर्बानी’ की शुरुआत करेंगे मोदी

PM MODI '70 साल आजादी-जरा याद करो कुर्बानी' की शुरुआत करेंगे मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अगस्त को कार्यक्रम ’70 साल आजादी-जरा याद करो कुर्बानी’ की शुरुआत करेंगे। भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वैंकेया नायडू ने संवाददाताओं से कहा, “इस अभियान का मकसद हर व्यक्ति में यह भावना विकसित करना है कि राष्ट्र पहले है और व्यक्ति बाद में।”

PM MODI

नायडू ने कहा, “यह लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों के आजादी की लड़ाई में दिए गए महान बलिदान की याद दिलाएगा।”

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से एक सप्ताह की ‘तिरंगा यात्रा’ भी लोगों में राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना जगाने के लिए शुरू की जाएगी। सांसदों और विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा में भाग लेने को कहा गया है।

Related posts

एएमयू से 48 घंटे में नहीं उतरी जिन्ना की तस्वीर तो वाहिनी कार्यकर्ता तस्वीर उतारेंगे

Rani Naqvi

मेजर-जनरल के खुलासे से हिला ऑस्ट्रेलिया..

Mamta Gautam

खनन नीति के खिलाफ आरजेडी ने किया बिहार बंद, पैसेंजर ट्रेनों को रोका

Breaking News