featured देश यूपी राज्य

मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा नियत साफ हो तो उद्योगपतियों से मिलने पर नहीं लगते दाग

पीएम मोदी लखनऊ दौरा 1 मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा नियत साफ हो तो उद्योगपतियों से मिलने पर नहीं लगते दाग

प्रधानमंत्री  मोदी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के लिए 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के दौरान कांग्रेस पर साधा निशाना। कहा अगर नियत साफ हो औरल इरादे नेक हों तो उद्योगपतियों के साथ  खड़े होने पर नही लगते दाग। उन्काहोंने महात्र्यमा गांधी का  हवाला देते हुए कहा कि गांधी जी आजीवन बिड़ला परिवार के साथ खड़े रहे लेकिन उनके इरादे इतने मजबूत थे कि कोई दाग नहीं लगा।

 

मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा नियत साफ हो तो उद्योगपतियों से मिलने पर नहीं लगते दाग
मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा नियत साफ हो तो उद्योगपतियों से मिलने पर नहीं लगते दाग

कार्यक्रम में उद्योगपति मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी समेत कई उद्योगपति भी शामिल हुए

बता दें कि योजनाओं के शिलान्यास के  कार्यक्रम में  मोदी के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल  राम नाइक और  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। कार्यक्रम में उद्योगपति मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी समेत कई उद्योगपति भी शामिल हुए। मालूम हो कि इस महीने की यूपी में पीएम मोदी की यह छठी यात्रा है।

परशुराम स्वाभिमान सेना ने मेरठ पहुंचकर डॉ. दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नियत साफ हो तो बड़े से बड़ा काम भी किया जा सकता है

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नियत साफ हो तो बड़े से बड़ा काम भी किया जा सकता है।पीएम मोदी ने कहा कि जाने क्यों लोग उधोगपतियों के साथ खड़े होने में डरते हैं। जब नीयत साफ हो, इरादे नेक हों तो परिणाम दिखता है। महात्मा गांधी का जीवन इतना पवित्र था कि उनको बिड़ला जी के साथ रहने में कभी दिक्कत नहीं हुई।

क्या हम उद्योगपतियों को अपमानित करना चाहिए? क्या उन्हें चोर लुटेरे कहना चाहिए?

क्योंकि उनकी नीयत साफ थी। जैसे एक मजदूर, किसान और जनता की भागीदारी होती है वैसे ही देश के उद्योगकारों की देश को बनाने में अहम भूमिका होती है। क्या हम उन्हें अपमानित करना चाहिए? क्या उन्हें चोर लुटेरे कहना चाहिए? उद्योगपतियों के साथ का विरोध करने वाले पर्दे के पीछे तो उनसे खूब मुलाकात करते हैं ।और सामने आकर उनका ही विरोध करते हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उद्योगपतियों का साथ जरूरी है

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उद्योगपतियों का साथ जरूरी है। लेकिन जो गलत करेगा उसे या तो देश से भागना पड़ेगा। या फिर जेल में जीवन बिताना होगा। पहले ऐसा नहीं होता था क्योंकि आज जो लोग विरोध कर रहे हैं।पहले वो पर्दे के पीछे से इन्हें सपोर्ट करते थे।

सबको मालूम है कौन लोग किसके हवाई जहाज से घूमते रहे हैं

पीएम ने कहा सबको मालूम है कौन लोग किसके हवाई जहाज से घूमते रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा मैंने यूपी की 22 करोड़ जनता को वचन दिया था कि उनके प्यार को ब्याज़ समेत लौटाउंगा।यहां जो परियोजनाएं शुरू हो रही हैं वो उसी कमिटमेंट  का भाग है। इन योजनाओं से उत्तर प्रदेश में औधोगिक संतुलन कायम होगा।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

मार्क वॉ के त्यागपत्र के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयन प्रक्रिया में हुआ बदलाव

mahesh yadav

सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों पर FIR, इन धारओं के तहत मामला दर्ज

Shagun Kochhar

कांगो में नाव के पलटने से बड़ा हादसा, अब तक 51 लोगों के शव बरामद, 60 से अधिक लोग लापता

Saurabh