Breaking News featured देश

मोदी बोले: पहले चरण के चुनाव परिणाम में ही विपक्षी हो जाएंगे चित्त

pm modi मोदी बोले: पहले चरण के चुनाव परिणाम में ही विपक्षी हो जाएंगे चित्त

अलीगढ़। नुमाइश मैदान में दूसरे चरण के मतदान से पहले मोदी ने ऐलान कर दिया कि चुनाव के नतीजे विपक्षियों को अलीगढ़ का ताला खरीदने पर मजबूर कर देंगे। विपक्षी दलों पर बरसते हुए मोदी ने कहा, पहले चरण के चुनाव में इन्हें पता चल गया है कि इनका टिकना अब मुश्किल है, ये अब पराजय की कगार पर खड़े हैं।
इससे पहले मोदी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के योगदान को याद करते हए कहा, ‘यह बाबा साहेब के संविधान की ताकत है कि आज वंचित, शोषित समाज से निकलकर देश के राष्ट्रपति पद पर एक सज्जन बैठे हैं। गांव और किसान परिवार से उपराष्ट्रपति पद पर कोई बैठा है। यह बाबा साहेब के संविधान की ही कृपा है कि प्रधानमंत्री पद पर आज एक चायवाला बैठा है।’
‘बाबा साहेब को विपक्ष ने धोखा दिया’
मोदी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि यूपी में उन्होंने बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने की बात कहते-कहते उन्हें भी धोखा दे दिया। मोदी ने कहा, ‘कुछ लोगों को राजनीति बदलनी थी, लेकिन उन्होंने भी अपना नारा बना लिया है- सबसे पहले परिवार औऱ रिश्तेदार। अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए, ऐसे लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की दुख-तकलीफें, उन पर जो गुजरी, सब भुला दिया है।’
’40 सीट पर भी चुनाव नहीं लड़ रहे पर सपना पीएम का है’
विपक्षी दलों की महत्वाकांक्षा का मजाक उड़ाते हुए मोदी ने कहा, ‘जो लोग 40 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं वे भी देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। मोदी कहता है आतंकवाद हटाओ लेकिन ये महामिलावट वाले कहते हैं मोदी हटाओ।’ मोदी ने कहा, ‘जनता को सबका साथ सबका विकास चाहिए। 2014 में जनता ने यह बताया था लेकिन एसपी-बीएसपी वाले इसे स्वीकार नहीं करते।’
‘राम और कृष्ण के समय का सम्मान यूपी को मिलना चाहिए’
उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा, ‘ऐसा क्यों है दुनिया में चेन्नै, बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद की चर्चा होती लेकिन यूपी की चर्चा नहीं होती। यूपी की जातिवादी राजनीति ने देश और दनिया में यूपी का स्थान नहीं बनने दिया। मैं यूपी की समाजव्यवस्था और अर्थव्यवस्था को सबसे आगे लाना चाहता हूं। इसे राम और कृष्ण के समय में जो सम्मान मिला था वह मिलना चाहिए।’

Related posts

कोरोना में मास्क पहनने का आदेश देने से क्यों डर रहे डोनाल्ड ट्रंप?

Rozy Ali

किसान आंदोलनः मोदी सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष, जयंत चौधरी से राहुल गांधी तक ने साधा निशाना

Aman Sharma

गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंची महिला, पाक सेना ने मानवीय आधार पर वापस भेजा

Breaking News