featured देश

कैशलेस ट्रांजेेक्शनः सरकार करेगी 100 शहरों के लिए पुरस्कारों की घोषणा

Cashless कैशलेस ट्रांजेेक्शनः सरकार करेगी 100 शहरों के लिए पुरस्कारों की घोषणा

नई दिल्ली। डिजिटल ट्रांजेेक्शन को बढ़ावा देने के लिए आज से देश में लकी ड्रा की घोषणा शुरु हो रही है, कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाने के लिए डिजिटल लेनदेन और बैंकिंग बढ़ावा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि रविवार से अगले 100 दिनों तक ई-भुगतान करने वालों को दैनिक लकी ड्रॉ में शामिल किया जाएगा। करीब 15,000 लोगों को 1000 रुपये नकद इनाम दिए जाएंगे।cashless

इसकी घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आज मन की बात में इसकी घेाषणा की है, मोदी ने कहा कि इसके अलावा साप्ताहिक ड्रॉ के तहत एक बड़ा ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें इनाम की राशि लाखों में होगी।मोदी ने कहा, क्रिसमस के दिन देशवासियों को दो तरह के उपहार मिले हैं। पहला डिजिधन व्यापार योजना और दूसरा लकी ग्राहक योजना। यह 100 दिनों तक चलेगी। और इस तरह लाखों लोगों को करोड़ों रुपये जीतने का मौका मिलेगा।

पीएम ने कहा है कि डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वालों को सरकार आगे लाने का पूरा मौका देगी, लेकिन फायदा भी उन्हीं को होगा जो 50 रुपए से 3000 तक के लेन देन ऑनलाइन करेगी।

Related posts

गुजरात के मुख्यमंत्री का चुनाव मौजूदा पार्टी विधायकों में से होगा: भाजपा

bharatkhabar

प्रियंका चोपड़ा की याद आने पर ये काम करते हैं निक जोनस, प्रियंका ने खुद किया खुलासा

Rani Naqvi

दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही पीएम मोदी की रैली, सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम

Rani Naqvi