featured Breaking News देश

मोदी का 15 जुलाई को कानपुर का कार्यक्रम रद्द

Pm Modi मोदी का 15 जुलाई को कानपुर का कार्यक्रम रद्द

कानपुर| उत्तर प्रदेश के कानपुर में 15 जुलाई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। इसे 18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने के कारण रद्द किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कार्यक्रम रद्द होने की औपचारिक सूचना यहां भेजी है। कौशल विकास मिशन की सालगिरह पर 12 से 15 जुलाई के बीच आईआईटी परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। कार्यक्रम के समापन पर 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां पहुंचना था।

 

Modi

आईआईटी के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री को निरालानगर स्थित रेलवे ग्राउंड पर एक रैली को भी संबोधित करना था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के क्रम में कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने भी कानपुर का दौरा किया था। लेकिन अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने कार्यक्रम रद्द होने की सूचना भेजी है।

कार्यक्रम संयोजक विधायक सतीश महाना ने बताया कि कौशल विकास का पूरा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना मिल गई है।
(आईएएनएस)

Related posts

स्तनपान की तस्वीर में कुछ भी अशलील नहीं है: कर्नाटक हाई कोर्ट

Rani Naqvi

बिहार में आज फिर  मिले नौ नए मरीज, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 375 हुई

Rani Naqvi

एम्स के कई पदों के लिए वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Rani Naqvi