featured देश

पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक समुदाय को लिखा पत्र, डॉ.एस.राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की

शिक्षक दिवस पर मोदी का शिक्षक समुदाय को पत्र पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक समुदाय को लिखा पत्र, डॉ.एस.राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की

नरेन्द्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए और डॉ.एस.राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की।पीएम ने शिक्षक दिवस के मौके पर कहा कि शिक्षक हमें प्रेरित करने के साथ-साथ सूचित एवं शिक्षित करते हैं और हमें प्रबुद्ध बनाते हैं।प्रधानमंत्री ने लाखों शिक्षकों को भेजी ईमेल में बच्चों के जीवन पर शिक्षकों के सराहनीय प्रभाव का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि  शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के मन-मस्तिष्क में बैठाये जाने वाले नैतिक मूल्य आजीवन उनके साथ रहते हैं।

 

शिक्षक दिवस पर मोदी का शिक्षक समुदाय को पत्र पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक समुदाय को लिखा पत्र, डॉ.एस.राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की
पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक समुदाय को लिखा पत्र, डॉ.एस.राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

इसे भी पढ़ेः राजस्थानः बड़े स्तर पर होगा राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह

पीएम ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को उद्धृत किया। उन्होंने यह कहा था कि शिक्षण एक अत्यंत उत्कृष्ट पेशा है। जो किसी भी व्यक्ति के चरित्र,क्षमता और भविष्य को विशिष्ट स्वरूप प्रदान करता है। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी को वे समाज अभिनव स्वरूप प्रदान करेंगे।जो शिक्षा, शोध और नवाचार को सर्वोच्च महत्व देते हैं। मोदी ने  कहा कि यह कहने की जरूरत नहीं है कि इसे ध्यान में रखते हुए हमारे शिक्षकों की भूमिका निश्चित तौर पर अत्यंत महत्वपूर्ण है।

लखनऊ: शिक्षक दिवस पर पुलिस ने शिक्षकों पर भांजी लाठियां, वेतन की है मांग

प्रधानमंत्री ने शिक्षकों को भेजे अपने पत्र में यह लिखा है कि मुझे यकीन है कि आप प्रौद्योगिकी में होने वाले नवीनतम बदलावों से स्वयं को अपडेट रखते हैं। और इसके साथ ही तकनीकी बदलावों से विद्यार्थियों को अवगत कराते हैं। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव लाने के लिए भारत सरकार द्वारा किये जा रहे कुछ प्रयासों का भी जिक्र किया।

अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं की वजह से कौशल विकास पर महत्‍वपूर्ण जोर पड़ा

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप जैसे शिक्षकों की महान कोशिशों को धन्‍यवाद जिससे बड़ी सफलता के साथ खर्च के बजाय सकारात्‍मक नतीजे देने और सिर्फ शिक्षण के बजाय सीखने की ओर ध्‍यान केंद्रित हुआ है। अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं की वजह से कौशल विकास पर महत्‍वपूर्ण जोर पड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर में कई विश्‍वविद्यालयों की स्‍थापना की जा रही है ताकि युवाओं को गुणवत्‍ता युक्‍त शिक्षा के आनंद से वंचित नहीं किया जा सके।

मोदी ने स्‍वच्‍छ भारत मिशन को मजबूत करने में शिक्षक समुदाय की भूमिका की सराहना की

प्रधानमंत्री ने 2 अक्‍टूबर से महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों की शुरूआत करने की चर्चा करते हुए शिक्षक समुदाय को छात्रों के बीच नवाचार तरीकों से बापू के विचारों और आदर्शों को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्‍होंने स्‍वच्‍छ भारत मिशन को मजबूत करने में शिक्षक समुदाय की भूमिका की सराहना की।आजादी के 75 साल पूरे होने पर 2022 तक नए भारत के अपने विज़न पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने शिक्षक समुदाय से आजादी के लिए अपनी जान देने वालों के सपनों और विजन को पूरा करने की दिशा में आने वाले चार साल समर्पित करने का आग्रह किया।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 100 अंक का उछाल, निफ्टी 18500 अंक के पार

Rahul

सीएम योगी की टीम-11 के साथ बैठक, कोरोना को लेकर दिए ये निर्देश

Shailendra Singh

सात दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा

Rahul srivastava