featured देश

हर तरफ मोदी का जलवा, ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ रेस में सबसे आगे

PM Modi will inaugurate international airport in Goa हर तरफ मोदी का जलवा, ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ रेस में सबसे आगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की प्रसिद्धि विश्वस्तर पर कितनी तेजी से बढ़ रही है, इसका जीता जागता परिणाम यह है कि मोदी विश्व प्रसिद्ध पत्रिका ‘टाइम्स’ की तरफ से हर साल दिए जाने वाले खिताब ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए हो रही ऑनलाइन वोटिंग में सबसे आगे चल रहे हैं। इतना ही नहीं मोदी ने अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेरिका के ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रुसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग जैसे विश्व स्तर के कई बड़े नामों को पीछे छोड़ चुके हैं।

pm-modi-will-inaugurate-international-airport-in-goa

खबरों के मुताबिक भारत के पीएम मोदी लगातार चौथे साल इस दौड़ में शामिल हुए हैं और ऑनलाइन वोटिंग में लोगेंा के समर्थन वाले वोटिंग में 21 प्रतिशत के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि वोटिंग में मोदी पहले और दूसरे स्थान पर विकीलीक्स के विवादास्पद संस्थापक जूलियान असांजे हैं। इसी क्रम में अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।

आपको बता दें कि टाइम्स पत्रिका की तरफ से हर वर्ष उस व्यक्ति को पर्सन ऑफ द ईयर खिताब से नवाजा जाता है जो पूरे वर्ष तक खबरों तथा दुनिया को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। पिछले साल इस खिताब पर जर्मनी के चांसलर एंजेला मर्केल ने अपना नाम लिखवाया था। मौजूदा वोटिंग के आधार पर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा से काफी पीछे चल रहे हैं।

Related posts

बरसात शुरू होने से पहले नेपाल ने की नीच हरकत, भारत के बांध मरम्मत का काम रोका..

Mamta Gautam

शांति निकेतन इंस्टीट्यूशन्स में हुआ बालिका सम्मान समारोह का आयोजन, विधायक सोमेन्द्र तोमर ने बताई सफलता की कुंजी

Aman Sharma

शांतिपूर्ण कश्मीर के बिना भारत का भविष्य अधूरा : राजनाथ

bharatkhabar