featured दुनिया देश

करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाएगी मोदी सरकार,पाक भी है तैयार

करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाएगी मोदी सरकार,पाक भी है तैयार

गुरू नानक जयंतीः मोदी सरकार ने पाकिस्तान बॉर्डर तक करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाने का फैसला किया है। इस परियोजना के लिए पाक ने भी सहमति जताई है। बता दें कि सिखों के प्रथम गुरु, नानक देव की 500वीं जयंती पर भारत सरकार करतारपुर साहिब तक कॉरिडोर का निर्माण करने जा रही है।इस का फैसला बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।इस संबंध में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जानकारी दी है।

 

करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाएगी मोदी सरकार,पाक भी है तैयार
करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाएगी मोदी सरकार,पाक भी है तैयार

इसे भी पढ़ेःपाकिस्तान के सभी बैंक हुए हैक, हैकर्स ने उड़ाए करोड़ों रुपए

मालूम हो कि पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा के बाद से ही करतारपुर साहिब कॉरिडोर की चर्चाएं हो रही थीं। केंद्र सरकार ने अब इस पर बड़ा फैसला किया है।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। वहीं राजनाथ सिंह ने भी जानकारी दी कि केंद्र सरकार इस पर्व को बड़े पैमाने पर मनाएगी। सरकार गुरदासपुर जिले से लेकर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर तक करतारपुर कॉरिडोर बनाएगी। इसमें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।इस कॉरिडोर से लोगों को करतारपुर साहिब जाने में भी सफलता मिलेगी।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सरकार से अपील की जाएगी कि वह अपने क्षेत्र के हिस्से में इसके लिए सुविधाएं बढ़ाएं। सरकार ने इसके अलावा ये भी फैसला किया है कि पंजाब के कपूरथला जिले में आने वाले सुल्तानपुर लोधी शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इस शहर को ‘पिंड बाबे नानक दा’ के नाम से जाना जाता है।वहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि अमृतसर में भी गुरु नानक के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। जहां धर्म से जुड़ी पढ़ाई करवाई जाएगी। इस यूनिवर्सिटी का टाइअप अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से किया जाएगा।

गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने भी गुरु नानक देव से जुड़े स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा यूनेस्को से अपील की जाएगी कि गुरु नानक के विचारों को सभी भाषाओं में प्रकाशित किया जाए। खबर के मुताबिक पाकिस्तान भी इस महीने के अंत से ही कॉरिडोर बनाना शुरू कर देगा।वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान स्वयं इसकी शुरुआत करेंगे। फिलहाल इसकी तारीख निर्धारित नहीं हुई है। इस कॉरीडोर के 2019 तक पूरा होने की संभावना है।

महेश कुमार यादव

Related posts

Saurabh

छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री ने सीतापुर में दी 455 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

mahesh yadav

जहाजपुर: हाथरस पीड़िता के आरोपियों को फांसी देने की मांग

Trinath Mishra