देश featured

घाटी में सीजफायर को लेकर रविवार हो सकता है, ये अहम फैसला

Untitled 194 घाटी में सीजफायर को लेकर रविवार हो सकता है, ये अहम फैसला

नई दिल्ली।  जम्मू कश्मीर में ईद के मौके पर भी हालात सामान्य नहीं हुए है। कश्मीर में सीजफायर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी और राजनाथ सिंह के बीच शुक्रवार (15जून) को बैठक भी हुई थी जिसमे कोई नतीजा नहीं निकल सका। हालांकि सीजफायर को लेकर सरकार के अंदर मंथन चल रहा है। बता दें कि ईद के पावन दिन भी कश्मीर में खौंफ का माहौल बना हुआ है।

Untitled 194 घाटी में सीजफायर को लेकर रविवार हो सकता है, ये अहम फैसला

 सीजफायर को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान

कश्मीर में हो रही है घटनाओं को लेकर सरकार की ओर से साफ संकेत दे दिए गए हैं जिसमे कहा गया है कि रविवार (17जून) को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकत को ईद के दिन भी जारी रखा और सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमे भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। उधर, घाटी में पाक समर्थित अलगाववादियों ने भारत विरोधी नारे लगाए और सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी भी की।

ये भी पढ़े: राइजिंग कश्मीर के एडिटर शुजात बुखारी को मारी गोली मार कर हत्या
पाक सेना की नापाक हरकत

बता दें कि ईद के मौके पर राजनाथ सिंह की ओर से ईद की मुबारक बाद दी गई और सीजफायर के सवाल को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं कल (रविवार) इस पर बोलूंगा।’  गौरतलब है कि कश्मीर में पाक सेना की नापाक हरकत लगातार जारी है जिससे स्थिती काफी संवेदनशील बनी हुई है। सरकार पर ऑपरेशन ऑल आउट को लेकर भी काफी दबाव बनाया जा रहा है अब देखना ये होगा कि पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए सरकार इस मामले में क्या फैसला लेती है।

ये भी पढ़े: जम्‍मू-कश्मीरःपत्रकार बुखारी की हत्या में पाकिस्तानी एजेंसियों का हाथ

Related posts

अखिलेश यादव को दूंगा वोट, कहने पर BJP कार्यकर्ता ने दिव्याग के मुंह में डंडा डालने की कोशिश की

mahesh yadav

रक्षा बंधन के दिन ऐसे सजाएं, भाईयों के लिए स्पेशल थाली

mohini kushwaha

उच्चतम न्यायालय ने नरेंद्र मोदी- अमित शाह के मामले में चुनाव आयोग से जवाब मांगा

bharatkhabar