Breaking News featured देश

पीएम मोदी ने वायुसेना को 84वीं वर्षगांठ पर दी बधाई

Modi congratulates Air Force 84th Anniversary पीएम मोदी ने वायुसेना को 84वीं वर्षगांठ पर दी बधाई

नई दिल्ली। शनिवार को भारतीय वायुसेना ने 84 साल पूरे कल लिए है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना को बधाई दी है साथ ही एक पिक्चर भी ट्विटर पर शेयर की है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, वायु सेना दिवस पर सभी योद्धाओं और उनके परिवारों को सलाम। हमारे आसमान की रक्षा करने के लिए धन्यवाद। आपका साहस पर भारत गर्व करता है।

 

गौरलतब है कि भारतीय वायुसेना ने 84 साल पूरे कल लिए है। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में परेड के साथ-साथ कई लड़ाकू विमान भी हिस्सा लेंगे। इस परेड में वायुसेना के सबसे पुराने लड़ाकू विमानो से लेकर दुनिया के सबसे आधुनिक फाइटर एयरक्राफ्ट आसमान में अपनी ताकत दिखायेंगे। लेकिन इन सभी विमानो के बीच सबकी नजरें स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस पर रहीं जो परेड में पहली बार हिस्सा लेकर लोगों को अपने करतब दिखाते हुए अपनी शक्ति का परिचय दिया। वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 में की गई थी।

परेड में तेजस और सुखोई के अलावा मिराज, जगुआर, मिग लड़ाकू, ट्रांसपोर्ट विमान सी-130 और सी-17 विमानों ने भी हिस्सा लिया। इतना ही नहीं, देसी सारंग हेलीकॉप्टर भी इस परेड में हिस्सा लेकर अपने करतब आसमान में दिखाया। इसके साथ ही ब्रिटि‍श रॉयल एयरफोर्स की रेड ऐरो एरोबेटिक टीम भी इस परेड में हिस्सा लिया। बता दें कि तेजस का इंजन स्वदेशी है और इसे एक अमेरिकी कंपनी ने बनाया है।

Related posts

ओपेक बैठकः ऑस्ट्र‍िया की राजधानी वियना में होगी ओपेक बैठक, सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव शुरू

mahesh yadav

Padma Vibhushan Award: मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत मिलेगा पद्म विभूषण, अखिलेश यादव परिवार संग रहेंगे मौजूद

Rahul

ब्लैक फंगस के मरीजों में हर दिन हो रहा इजाफा, कुल मरीजों की संख्या 240

Aditya Mishra