featured देश राज्य

कैबिनेट के इस नए मंत्री का नहीं है कोई मुकाबला, मार्शल आर्ट से कर देते हैं सबको चित

pm modi, cabinet, minister, ananth kumar hegde, taekwondo player

नई दिल्ली। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट का विस्तार हुआ जिसमें 9 नेताओं को शपथ दिलाई गई और साथ ही चार मंत्रियों को प्रमोशन दिया गया है। वहीं पीएम मोदी के मंत्रियों में अनंत कुमार हेगड़े भी इस लिस्ट में शामिल हैं। हेगड़े पांचवी बार कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा पहुंचे हैं और साथ वो कोरियाई मार्शल आर्ट ताइक्वांडो में भी सिद्धहस्त हैं। हेगड़े ग्रामीण विकास में गहरी दिलचस्पी के साथ काम करते हैं। और इसी दिशा में काम को लेकर एनजीओ, कंदाबा, के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। ‘कदंबा’ ग्रामीण विकास, ग्रामीण स्वास्थ्य, एसएचजी, ग्रामीण विपणन और अन्य ग्रामीण कल्याण के क्षेत्र में काम करती है।

pm modi, cabinet, minister, ananth kumar hegde, taekwondo player
minister ananth kumar hegde

बता दें कि हेगड़े सिर्फ 28 साल की उम्र में पहली बार 1996 में ग्यारहवीं बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं और संसदीय सदस्य बने। लोकसभा के रूप में ये हेगड़े का पांचवा कार्यकाल है इससे पहले वो 1998 (12 वीं), 2004 (14वीं), 2009 (15 वीं) और 2014 (16 वीं) लोकसभा के लिये चुनकर संसद पहुंचे। इतना ही नहीं हेगड़े विदेश मामलों और मानव संसाधन विकास पर संसद की स्थाई समिति के भी सदस्य रह चुके हैं। संसद सदस्य के तौर पर अपने विभिन्न कार्यकाल के दौरान वह वित्त, गृह, मानव संसाधन विकास, वाणिज्य, कृषि और विदेश मामलों समेत संसद की विभिन्न स्थायी समितियों के सदस्य रह चुके हैं। हेगड़े का जन्म कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में 20 मई 1968 को हुआ था। उनके पिता का नाम दत्तात्रेय हेगड़े और मां का नाम ललिता हेगड़े है। उनकी पत्नी का नाम श्रीरूपा हेगड़े है। उन्हें एक पुत्र और एक पुत्री है।

Related posts

समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के खिलाफ केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

Rahul

कई जगह ईवीएम खराब होने की वजह ने शुरु नहीं हो पाया मतदान

shipra saxena

व्यापम घोटाला : सीबीआई को दबिश में मिले करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज

shipra saxena