Breaking News featured देश

मोदी कैबिनेट ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए लिया बड़ा फैसला, जानें क्या होगा फायदा

ab6aa85c 540f 4f64 a039 f41ea1279aea मोदी कैबिनेट ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए लिया बड़ा फैसला, जानें क्या होगा फायदा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा देश को आगे बढ़ाने के लिए आए दिन नई-नई योजनाओं को मंजूरी दी जाती है। इसके साथ ही सरकार के द्वारा छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे छात्रों को पढ़ाई में सहायता मिल सके और वो उनहें आप को शिक्षित कर आगे बढ़ सके। इन सब के बीच आज फिर मोदी कैबिनेट ने अनुसूचित जाति के छात्रों की शिक्षा के लिए बड़ा फ़ैसला लिया है। अनुसूचित जाति (एससी) छात्रों के लिए 59,000 करोड़ की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को मंज़ूरी दी है। इस योजना से 4 करोड़ से ज़्यादा छात्रों को फायदा मिलेगा। छात्रवृत्ति के लिए 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राज्य देंगे। कैबिनेट के फ़ैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी।

DTH क्षेत्र को 100 फीसदी एफडीआई में लाया गया है-

बता दें कि मोदी कैबिनेट ने अनुसूचित जाति (एससी) छात्रों के लिए 59,000 करोड़ की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को मंज़ूरी दी है। इसके साथ ही मोदी कैबिनेट ने आज भारत में डीटीएच सेवाएं प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देशों में संशोधन को भी मंजूरी दी। डीटीएच लाइसेंस 20 वर्ष के लिए जारी होगा। DTH क्षेत्र को 100 फीसदी एफडीआई में लाया गया है। पहले वाणिज्य मंत्रालय ने 100 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी दी थी पर सूचना प्रसारण मंत्रालय की गाइडलाइन के कारण ये पूरी तरह लागू नहीं हो पा रहा था।  अब इसे पूरी तरह लागू करने का रास्ता कैबिनेट ने साफ कर दिया है। इसके साथ ही कैबिनेट ने दिल्ली के अनियमित कॉलोनियों में रहने वालों को क़ानूनी संरक्षण देने संबंधित अध्यादेश को भी मंजूरी दी। 31 दिसंबर 2020 को इससे जुड़े क़ानून की मियाद खत्म हो रही है। अब इसे तीन साल के लिए बढाया गया है।  31 दिसम्बर 2023 तक मियाद बढ़ाई गई है।

Related posts

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कुंभ में स्वच्छता प्रबंधों का निरीक्षण किया

mahesh yadav

मुंबई में फंसे हैं तो न हो परेशान, इन ट्रेनों से आ सकेंगे घर

Aditya Mishra

अब लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे ये सामान

Shailendra Singh