Uncategorized

कोविड-19 टीकाकरण व्यवस्था के परीक्षण के लिए चार राज्यों में मॉकड्रील, भारत की मैगा तैयारी

corona vaccine 1 कोविड-19 टीकाकरण व्यवस्था के परीक्षण के लिए चार राज्यों में मॉकड्रील, भारत की मैगा तैयारी

कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार सभी कर रहे हैं. कई देशों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो चुका है. वहीं अब बारी है भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन के टीकाकरण के शुरू होने की. जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के टीकेकरण से पहले होने वाला ट्रायल आज से पंजाब सहित चार राज्यों में शुरू होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये ट्रायल सोमवार से शुरू होकर मंगलवार तक चलेगा. आपको बता दें इस राज्यों के केवल दो-दो राज्यों में टीकाकरण होगा. टीकाकरण से पहले मॉकड्रील होगा. माना जा रहा है कि संभावित टीके को जनवरी में बाजार में उतार दिया जाएगा.

इन राज्यों में होगा ट्रायल
सोमवार को पंजाब, आंध्र प्रदेश, असम और गुजरात में ये ट्रायल होगा. इस दौरान किसी को टीका नहीं लगेगा, लेकिन प्रक्रिया का पालन पूरा होगा. टीकाकरण की तैयारियों की जा रही है. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज से 48 घंटे तक पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात में मॉक ड्रिल किया जाएगा. इसका मकसद तैयारियों का जायजा लेने के साथ साथ कमियों में सुधार करना है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब, आंध्र प्रदेश, असम और गुजरात में टीकाकरण से जुड़ी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इससे पहले सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है.

सोमवार को होगा सिर्फ मॉकड्रिल
इस दौरान टीकाकरण से पहले एक प्रकार का मॉकड्रिल होगा. इस दौरान किसी को टीका नहीं लगेगा, लेकिन प्रक्रिया का पालन पूरा होगा. इस दौरान कोई टीका नहीं दिया जाएगा, लेकिन जैसा वैक्सिनेशन के दौरान होगा वो पूरी प्रक्रिया की जाएगा. सबसे पहले 25 डमी हैल्थ केयर वर्कर दो घंटे में इस साइट पर आएंगे. इसके बाद पहला वैक्सिनेशन ऑफिसर लाभार्थियों का नाम लिस्ट से मिलान करेगा. मंत्रालय ने बताया कि इस पर पूरी निगरानी केंद्र सरकार भी रखेगी. कार्यक्रम से जुड़ी रूपरेखा और दिशा निर्देश संबंधित राज्यों को भेजे जा चुके हैं.

Related posts

बैडमिंटन : हांगकांग ओपन फाइनल में हारे सिंधु, समीर

Rahul srivastava

ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ संभव, बदला गया सॉफ्टवेयर : केजरीवाल

shipra saxena

अमित शाह की रैली में लगे ‘कश्मीर हमारा है के नारे’, जमकर हुआ प्रदर्शन

bharatkhabar