featured देश राज्य

पंचकूला खुलासा: बुलाई गई थी भाड़े की भीड़, रोजान मिल रहे थे 1 हजार रुपए- सूत्र

mob, violence crowds, getting money, panchkula, ram rahim decision, cbi, police, crime, army, cbi court, crime news, ram rahim, hareyana police, punjab police, delhi, gaziabad

शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पंचकूला में फैसला आने के बाद कई जगहों पर हिंसा शुरू हो गई थी। लेकिन इस मामले की जांच के पहले पड़ाव में ही ऐसी चीज सामने आई है जिससे सबके होश उड़े रह गए हैं। दरअसल सूत्रों के हवाले से खबर है कि पंचकूला में हिंसा फैलाने के लिए डेरा से कोडवर्ड जारी किया गया था। पंचकूला में अब हिंसा को लेकर हुए बड़े खुलासे के बाद इस मामले की जांच और भी ज्यादा तेज कर दी गई है।

mob, violence crowds, getting money, panchkula, ram rahim decision, cbi, police, crime, army, cbi court, crime news, ram rahim, hareyana police, punjab police, delhi, gaziabad
violence crowds getting money

राम रहीम को दोषी करार देने के बाद हुई हिंसा के बाद सूत्रों के हवाले से खबर है कि पैसे देकर यहां भीड़ को इकट्ठा किया गया था। रोजाना के लोगों को 1 हजार रुपए दिए जाते थे। जिसके बाद राम रहीम के गुंडों द्वारा पूरे पंचकूला में हाहाकार मचा दिया गया था। यहां कोडवर्ड बना कर पूरी साजिश को रचा गया था। सूत्रों के हवाले से खबर है कि हिंसा फैलाने के लिए डेरा ने ‘4250’ कोड जारी किया था जबकि पक्ष में फैसला आने के लिए ‘1650’ कोडवर्ड जारी किया गया था।

इस पूरे घटना क्रम को भाड़े की भीड़ द्वारा चलाया गया था। डेरा के गुंडो को पक्ष में फैसला ना आने के पर सरकारी दफ्तर जलाने के निर्देश दिए गए थे। आपको बता दें कि शुक्रवार को पंचकूला में राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी पाए जाने के बाद यह भीड़ काफी ज्यादा उग्र हो गई थी। भीड़ के सामने जो कुछ भी आ रहा था वह तहस नहस करती हुई आगे बढ़ रही थी। देखते ही देखते यह आग पंजाब-हरियाणा से होते हुए दिल्ली तथा गाजियाबाद समेत कई अन्य जगहों पर पहुंच गई थी। जहां पर कभी डीटीसी बस तो कभी रेल के डिब्बों को आग के हवाले किया जा रहा था। इतना ज्यादा उत्पाद मचाने के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों को सामने करना पड़ रहा था। हिंसा के कारण सड़कों की रफ्तार थम गई और भयानक जाम की स्थिति पैदा हो गई थी।

Related posts

नाराज नहीं हैं पीएम मोदी, 3 साल में सिर्फ 2 बार टोका- उमा भारती

Pradeep sharma

वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू हो होगी दिल्ली से कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Samar Khan

योगी दरबार में मची भगदड़, कई लोगों के घायल होने की खबर

shipra saxena