Breaking News featured देश

एमएनएस ने पाक कलाकारों को दी धमकी, 48 घंटे में छोड़ें भारत

MNS threaten to Pak artist leave India within 48 hours एमएनएस ने पाक कलाकारों को दी धमकी, 48 घंटे में छोड़ें भारत

मुंबई। उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ लोगों ने मुहिम छेड़ दी है और जमकर नारे बाजी भी की जा रही है। एक ओर भारत इस हमले का जिम्मेदार सीधे तौर पर पाकिस्तान को ठहराते हुए उस पर अंतराष्ट्रीय दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है तो वहीं शुक्रवार को महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने सभी पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे में भारत छोड़ने की धमकी दी है।

mns-threaten-to-pak-artist-leave-india-within-48-hours

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की चित्रपट सेना कर्मचारी के नेता अमीय खोपकर ने सभी पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी देते हुए कहा कि हम सभी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय देते हैं अन्यथा एमएनएस उन्हें बाहर फेंक देगी। इसके साथ ही खोपकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का सहयोग नहीं करेंगे। अगर वो नहीं गए तो उन्हें पीट-पीटकर कर यहां से भगा देंगे।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने इस तरह की चेतावनी पाकिस्तान कलाकारों को दी है। इससे पहले भी वो कई बार पाक कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी देता आया है जिसको लेकर काफी बवाल भी मचा। बीते अगस्त में भी पाक कलाकारों को अपने देश वापस लौटने की धमकी दी थी और प्रोडक्शन हाउस के निर्माताओं को चेतावनी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान से जुड़े कलाकारों को अपने प्रोडक्शन हाउस से बाहर निकालो नहीं तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

इसके साथ ही पाकिस्तान गजल गायक गुलाम अली के कार्यक्रम को लेकर भी काफी विरोध किया गया जिसके चलते उनका कार्यक्रम कई जगह रद्द किया गया। चित्रपट सेना हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री की यूनियन है जिसे शिवसेना का समर्थन प्राप्त है। रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी आतंकी हमले में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हमला किया गया था जिसके चलते 19 जवान शहीद हो गए थे उसके बाद से भारत के प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी से लोगों ने पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की।

Related posts

इंदौर में अब तक 411 कोरोना पोजिटिव मरीज़ मिले, पत्रकार आसिफ इकबाल के बेटे का निधन

Shubham Gupta

कोरोना महामारी के चलते नहीं होगा पूर्णिमा मेले का आयोजन, आदेश जारी 

Rahul

नासा की नई खोज, पहली बार सौर मंडल के बाहर खोजी CO2, ग्रह पर मिली गैस

Rahul