featured यूपी

मनरेगा ने जगाई रोजगार की उम्मीद, कोरोना के बावजूद मिला रोजगार

मनरेगा ने जगाई रोजगार की उम्मीद, कोरोना के बावजूद मिला रोजगार

लखनऊ: यूपी सहित पूरे देश में कोरोना काल भयंकर त्रासदी बनकर सामने आया। लोगों को आर्थिक रूप से इस महामारी ने तोड़कर रख दिया। कई नौकरियां इसका शिकार हो गईं और पूरी जिंदगी ही पटरी से उतर गई। लेकिन इन सबके बीच यूपी में मनरेगा ने उम्मीद जगाई है।

एक माह में 6 गुना रोजगार

खबरों के अनुसार कोरोना के बाद मनरेगा से मिलने वाले रोजगार में तेजी देखी गई है। इसी का परिणाम है कि पिछले एक माह में रोजगार के अवसर 6 गुना बढ़े हैं। पहले की अपेक्षा ज्यादा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। आय का हर दिन साधन मिलने से कई लोगों को बड़ा सहारा मिला है, बता दें कि मनरेगा में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है।

14 लाख से ज्यादा को रोजगार

कोरोना के बाद 10 मई से 6 जून के आंकड़ों पर नजर डालें तो मनरेगा से रोजगार पाने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। जहां पहले यह आंकड़ा 2.5 लाख के आसपास था, वहीं अब 14 लाख के करीब पहुंच गया है। महामारी के बाद सरकार ने मनरेगा पर विशेष ध्यान देकर यूपी के गांव को राहत दी है। इसका फायदा यह होगा कि लोगों की आर्थिक दशा में भी सुधार आएगा।

इसके अतिरिक्त योगी सरकार मुफ्त राशन और आर्थिक मदद भी उपलब्ध करवा रही है, केंद्र की बीजेपी सरकार ने भी दीपावली तक एक यूनिट पर 5 किलो राशन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसका फायदा लगभग 80 करोड़ भारतीयों को मिलेगा।

Related posts

भारतीय वायु सेना का सुखोई विमान नासिक के समीप हुआ दुर्घटनाग्रस्त

rituraj

हिंदी दिवस: इसलिए 14 सितंबर को ही मनाया जाता है हिंदी दिवस, ये है वजह

Rani Naqvi

कानपुर: सजेती दुष्कर्म कांड में DIG की कड़ी कार्रवाई, दो दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Shailendra Singh