Uncategorized

एमएलसी का बड़ा खुलासा : घमासान की जिम्मेदार अखिलेश की सौतेली मां !

MLC Udayveer says akhilesh step mother is responsible for all fights एमएलसी का बड़ा खुलासा : घमासान की जिम्मेदार अखिलेश की सौतेली मां !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी राज घराने में एक के बाद एक घमासान जारी है। कुछ दिन पहले पार्टी की तरफ से अखिलेश को आगामी विधानसभा चुनावों में बतौर सीएम उम्मीदवार पेश करने की बात कही गई थी जिससे सबको लगा कि पार्टी की अंदरुनी कलह अब शांत हो गई है लेकिन मीडिया में फिर से ऐसी खबरें आ रही थी कि अखिलेश पार्टी से अब भी नाराज है जिसके चलते वो 22 अक्टूबर को होने वाली राज्य कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। लेकिन अब अखिलेश के समर्थक और उदयवीर सिंह ने एक हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी में चल रही सारी मुसीबतों के लिए अखिलेश की सौतेली मां जिम्मेदार है।

Mulayam Akhilesh

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक उदयवीर सिंह ने शिवपाल यादव पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शिवपाल अखिलेश की सौतेली मां को राजनीति में लाना चाहते है। इसके साथ ही उदयवीर ने मुलायम को नसीहत देते हुए कहा कि सपा मुखिया को परिवार में अपने बड़े बेटे को लेकर हो रही साजिशों से सतर्क रहना चाहिए। बता दें कि अखिलेश यादव के समर्थक और एटा- मैनपुरी सीट से चुने गए एमएलसी उदयवीर सिंह ने बुधवार को ही सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को कई पेजों की एक चिट्ठी लिखकर लिखकर इस तरह की मांग की है।

इधर, अपने करीबियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से नाराज अखिलेश यादव ने बुधवार को यह ऐलान कर दिया कि वह 3 नवंबर से चुनाव प्रचार के लिए अपनी रथ यात्रा शुरू करेंगे। 5 नवंबर को सपा की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर राजधानी में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। रजत जयंती समारोह मनाने की जिम्मेदारी विवादों में घिरे मंत्री गायत्री प्रजापति को सौंपी गई है, जिन्हें अखिलेश यादव ने अपने मंत्रिमंडल से बाहर निकाल दिया था। हालांकि, बाद में मुलायम के कहने पर फिर से उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया।

Related posts

कैंडल मार्च के दौरान प्रियंका से हुई धक्का-मुक्की, कहा- खामोशी के साथ चलों

lucknow bureua

कॉर्पोरेट हाउसेस पर 1284 करोड़ रुपये बकाया, कैग ने सरकार को फटकारा

rituraj

श्रीलंकाई एकदिवसीय टीम के कप्तान बने एंजेलो मैथ्यूज

Rani Naqvi