featured यूपी

UP: एमएलसी एके शर्मा ने दो अस्‍पतालों को लिया गोद, भेजे चिकित्‍सा उपकरण   

UP: एमएलसी एके शर्मा ने दो अस्‍पतालों को लिया गोद, भेजे चिकित्‍सा उपकरण   

मऊ: उत्‍तर प्रदेश के मऊ जिले से विधान परिषद सदस्‍य एके शर्मा ने दो सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों को गोद लिया है। इसी क्रम में उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सुग्‍गीचौरी में स्‍वास्‍थ्‍य उपकरण भेजे हैं।

गुजरात कैडर के पूर्व IAS अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने मऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुग्गीचौरी को गोद लिया। शनिवार को उन्‍होंने सुग्‍गीचौरी पीएचसी में स्‍वास्‍थ्‍य उपकरण और स्‍टाफ की व्‍यवस्‍था की।

ट्वीट कर दी जानकारी

भाजपा के नवनियुक्‍त प्रदेश उपाध्‍यक्ष एमएलसी एके शर्मा ने ट्वीट किया, ‘सेवा ही संगठन’ की भावना से मऊ ज़िले के एक और स्वास्थ्य केंद्र-सुग्गीचौरी पीएचसी को गोद लिया। कनसेंट्रेटर, दवा उपकरण भेजे। स्टाफ़ की व्यवस्था भी हुई। सुधार के अन्य कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से अपार जनसहयोग मिल रहा है।

गौरतलब है कि एमएलसी एके शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया था कि, वह गोद लिए गए स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सभी आवश्यक दवाइयां और जरूरी उपकरण उपलब्ध कराएं। उनके द्वारा जिला चिकित्सालय और जिला महिला चिकित्सालय पर भी सभी स्वास्थ्य सेवा के लिए योगदान दिया जा रहा है।

Related posts

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में प्रचार के लिए निकली दंतेवाड़ा में कांग्रेस की टीम पर नक्सलियों ने किया हमला

Rani Naqvi

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 10,273 नए केस, 243 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

हाइवे पर हुआ हादसा और कार सवार युवक का हुआ ये हाल

kumari ashu