यूपी

मुख्यमंत्री योगी से मिलने पहुंचे MLA सोमेन्द्र तोमर, लखनऊ में शहीद स्मारक को भव्य स्थल बनाने की मांग

WhatsApp Image 2020 12 29 at 09.51.58 मुख्यमंत्री योगी से मिलने पहुंचे MLA सोमेन्द्र तोमर, लखनऊ में शहीद स्मारक को भव्य स्थल बनाने की मांग

लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मलियाना में सरकारी भूमि और इटायरा में कोतवाल खाते में दर्ज भूमि को कब्जामुक्त, गगोल में राजकीय इंटर कॉलिज, हवाई अड्डा, इनर रिंग रोड, शहीद स्मारक पर अमर ज्वान ज्योति आदि प्रमुख मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा.

‘भू-माफियाओं पर कसा जाए शिकंजा’
विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने मुख्यमंत्री को बताया कि ग्राम मलियाना तहसील सदर मेरठ में एक बहुत बड़ी बंजर भूमि का गाटा है. उक्त सरकारी सम्पत्ति पर संकमणीय और अंसकमणीय पट्टों को तहसील और नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर विक्रय कर दिया गया है. ग्राम इटायरा में लगभग 400 और 500 बीघे भूमि कोतवाल खाता में दर्ज चली आ रही है. भू-माफियाओं द्वारा पूर्ववर्ती सरकारों के संरक्षण में सरकारी भूमि पर अनाधिकृत कब्जें कर लिये गये है. जनहित में भूमि को भू-माफियाओं से कब्जामुक्त कराकर दोषियों और संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए.

इंटर कॉलेज की रखी मांग
आगे उनकी तरफ से कहा गया कि आपके आदेश करने के बाद भी कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हो पायी है. ग्राम गगोल की आबादी लगभग 15 हजार है और ग्रामीणों की सुविधाओं के लिये ग्राम और आसपास में वर्तमान में कोई भी इंटर कॉलिज नहीं है, जिससे यहां के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिये अधिक खर्च करके गांव से लगभग 8 से 120 किमी दूर शहर में शिक्षा ग्रहण करने के लिये जाना पड़ रहा है.

गांव में दुर्लभ आय वर्ग के लोग अधिक निवास करते है. अधिकतर ग्रामीण अपनी बेटियों को दूर भेजे जाने के कारण उनकी पढ़ाई मध्य में ही छुड़वा देते है. जनहित में ग्राम गगोल में राजकीय इंटर कॉलिज की स्थापना अति आवश्यक है.

WhatsApp Image 2020 12 29 at 09.51.58 1 मुख्यमंत्री योगी से मिलने पहुंचे MLA सोमेन्द्र तोमर, लखनऊ में शहीद स्मारक को भव्य स्थल बनाने की मांग

मेरठ में हवाई अड्डा बनाये जाने की मांग

उन्होंने कहा कि ग्राम मोहिउद्दीनपुर मिल की किसान रैली के दौरान आपके द्वारा जनपद मेरठ में हवाई अड्डा बनाये जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक ये कार्य लम्बित है. मेरठ में हवाई अड्डा होने से पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में विकास की गति तीव्र होगी. जनहित में हवार्ड अड्डा की स्थापना अत्यन्त आवश्यक है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इनर रिंग रोड को पास किया गया, लेकिन अभी तक उसका निर्माण कार्य कई वर्षो से रूका हुआ है, शहर में यातायात का दबाव लगातार बढ़ने के कारण बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहन शहर के अंदर जाम की स्थिति उत्पन्न कर देते है जिससे व्यापारी और आम-जन का अपना काफी समय यात्रा में ही लग जाता है.

इनर रिंग रोड का निर्माण
जनहित में इनर रिंग रोड के निर्माण के लिये सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत की जानी चाहिए. मेरठ जनपद में वर्ष 1857 में हुई देश को आजाद कराने की प्रथम लड़ाई में शहीद हुए सैनिकों के लिए 100 वर्ष पूरे होने पर 1957 में शहीद स्मारक पर स्थापना की गयी है जिसका शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. ज्वाहर लाल नेहरू जी ने किया था. बीच-बीच में शहीद स्मारक को भव्य स्थल बनाने के लिये समय समय पर अनेक निर्माण के कार्य किये गये. शहीद स्मारक पर दिल्ली इंडिया गेट की तरह अमर ज्वान ज्योति जलाने की तरह मांग की जा रही है. अंत में विधायक कांवड़ मार्ग और गंगा एक्सप्रेस वे के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द कार्यवाही के लिये आश्वासित किया.

Related posts

आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे यूपी के ये बस स्टेशन, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

बसपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

kumari ashu

“स्कूल बस की टक्कर से बाईक सवार 4 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत “

Breaking News