featured यूपी

विधायक सोमेन्द्र तोमर ने बांटे कोरोना मेडिकल किट और N-95 मास्क

WhatsApp Image 2021 05 31 at 18.25.07 2 विधायक सोमेन्द्र तोमर ने बांटे कोरोना मेडिकल किट और N-95 मास्क

भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत मेरठ दक्षिण विधायक सोमेन्द्र तोमर जनहित फाउंडेशन की टीम के साथ ग्राम महरौली, कायस्थ गावड़ी और छज्जुपुर पहुंचे।

ये भी पढ़ें: ठाकुर जी की अद्भुत और अनसुनी कहानी

जहां उन्होंने लोगों का हाल-चाल जाना और वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचाव हेतु कोरोना मेडिकल किट और मास्क वितरित किए।

WhatsApp Image 2021 05 31 at 18.25.07 विधायक सोमेन्द्र तोमर ने बांटे कोरोना मेडिकल किट और N-95 मास्क

‘मास्क-सैनिटाइजर का प्रयोग करें’

बता दें N-95 मास्क का वितरण जनहित फाउंडेशन की निर्देशिका अनिता राणा मलिक के सहयोग से हुआ। वहीं विधायक ने ग्रामीणों को महामारी से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बातें बताई। और कहा कि मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें साथ ही जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकलें।

WhatsApp Image 2021 05 31 at 18.25.07 1 विधायक सोमेन्द्र तोमर ने बांटे कोरोना मेडिकल किट और N-95 मास्क

निर्देशिका समेत कई लोग रहे मौजूद

इस दौरान जनहित फाउंडेशन की निर्देशिका अनिता राणा मलिक, संगीता श्रीवास्तव, देहात मंडल अध्यक्ष रूप किशोर शर्मा, नरेन्द्र विकल, मनोज शर्मा प्रधान, जयबीर प्रधान, रतन सिंह प्रधान, सोनू शर्मा, ज्ञानेंद्र विकल, धर्मेन्द्र शर्मा, गौरव चौधरी, रजनीश पंवार, पप्पू गुर्जर, विपिन कुमार, अनार सिंह नेहरा, सचिन त्यागी, राहुल गुर्जर आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2021 05 31 at 18.25.08 1 विधायक सोमेन्द्र तोमर ने बांटे कोरोना मेडिकल किट और N-95 मास्क

Related posts

सुनंदा पुष्कर केस: कोर्ट ने स्वामी की याचिका को किया खारिज बोले- मिसयूज न करें

Rani Naqvi

मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर लेटरमैन से विचार साझा किए

bharatkhabar

UP: शिक्षा विभाग में 37 अधिकारियों का तबादला, 28 जिलों के BSA बदले

Shailendra Singh