Breaking News यूपी

विधायक राजा भैया भी हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

विधायक राजा भैया भी हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

लखनऊ: प्रतापगढ़ से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शनिवार शाम को उनकी एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिसमें वह संक्रमित पाए गए। यूपी में इन दिनों छोटे से बड़े सभी कोरोना का शिकार हो रहे हैं।

घर पर किया खुद को आइसोलेट

राजा भैया ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है, इसके साथ ही अन्य संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट करवाने की अपील की है। उन्हें अभी rt-pcr रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद आगे की सुरक्षा बरती जायेगी।

आपको बता दें कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़े चेहरे हैं। वह लोकतांत्रिक जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा प्रतापगढ़ से विधायक हैं। शनिवार को उन्होंने सीएचसी कुंडा में अपनी एंटीजन जांच करवाई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद उन्होंने खुद को दूसरों से अलग करके घर पर ही रहने का निर्णय लिया।

रविवार को यूपी रहेगा लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, इसी कड़ी में कई बड़े चेहरे संक्रमित हो रहे हैं। जबकि आम लोगों की हालत पहले से ही खराब है। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में यह आम जनता की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने आप को संक्रमित होने से बचाए।

मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन के तहत रविवार को पूरी तरह से बंदी रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सभी जरूरी सुविधाएं शुरू रहेंगी, लेकिन आम लोगों के लिए घर से निकलने पर पाबंदी होगी।

Related posts

कुपोषण मुक्ति अभियान की सीएम त्रिवेंद्र रावत कर रहे तारीफ, गोद ली गई कुपोषित बच्ची से मिले

Trinath Mishra

चार चरणों में संपन्न होंगे पंचायत चुनाव, जानिए क्या होगा पूरा शेड्यूल

Aditya Mishra

दिल्ली में धड़ल्ले से बिक रही बिना 2D बार-कोड वाली शराब, दिल्ली आबकारी विभाग हुआ सख़्त

Aman Sharma