featured यूपी

विधायक हर्षवर्धन पर चढ़ा ‘पावरी गर्ल’ का खुमार, जानिए क्या आए लोगों के रिएक्शन

विधायक हर्षवर्धन पर चढ़ा ‘पावरी गर्ल’ का खुमार, जानिए क्या आए लोगों के रिएक्शन

प्रयागराज: होली नजदीक होने से अब पूरे देश में होली की खुमारी चढ़ने लगी है। वहीं, प्रयागराज के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई पर होली की जगह पाकिस्तानी ‘पावरी गर्ल’ की खुमारी चढ़ गई है।

एक वीडियो में वो पाकिस्तान की’ पावरी गर्ल’ की नकल करते नजर आ रहे हैं। उनका वीडियो वायरल होने के बाद वो जमकर ट्रोल होने लगे हैं।

ये मैं हूं ये मेरी गाड़ी है और हम…

इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि ये मैं हूं, ये मेरी कार है और ये मेरे दोस्त हैं और ये हमारी पावरी हो रही है। इस वीडियो में वो पार्टी की जगह पावरी शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं।

बता दें कि पाकिस्तान की 19 साल की पावरी गर्ल दानानीर मुबीन का वीडियो अभी हाल ही में सुर्खियों में आया था। इस वीडियो में वो दोस्तों के साथ पार्टी कर रही है और कह रही है कि ये मैं हूं, ये मेरी गाड़ी है और ये मेरे दोस्त हैं, और हम लोग पावरी कर रहे हैं।

पाकिस्तानी गर्ल ने ‘पावरी’ शब्द का किया था इस्तेमाल 

यहां पर उन्होंने पार्टी की जगह पावरी शब्द का इस्तेमाल किया है। इसी शब्द के कारण वो पाकिस्तान और हिंदुस्तान में पावरी गर्ल के नाम से फेमस हो गई हैं। उनकी मासूम शक्ल को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

पावरी गर्ल ने भारत का जताया था आभार

हिंदुस्तान में उनका मीम बनाकर लोग खूब मजे ले रहे हैं। हिंदुस्तान में बड़े पैमाने पर मिले प्यार को देखकर उन्होंने भारत को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि वो चाहती है कि भारत और पाकिस्तान में एक बार फिर से बातचीत हो। उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि भारत और पाकिस्तान में नफरत की बजाए फिर से प्यार फैल जाए।

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक सभा में कहा था कि ये मैं हूं ये मेरी सरकार है और ये मेरे अधिकारी हैं। उनका ये बयान भी काफी सुर्खियों में रहा था।

Related posts

नायडू बोले, केंद्रीय सहायता की समस्या के लिए तैयार, बलिदान भी दे सकते हैं

Vijay Shrer

मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण में साइकिल से पहुंचे अर्जुन मेघवाल (वीडियो)

bharatkhabar

सीएम का नहीं यूपी के भाग्य का हो रहा चुनाव: अमित शाह

kumari ashu