featured देश

एम.के.स्टालिन की तमिलनाडु के अपोलो अस्पताल में ‘साधारण सर्जरी’ की गई

एम.के.स्टालिन की तमिलनाडु के अपोलो अस्पताल में 'साधारण सर्जरी' की गई

डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन की बीते बुधवार को तमिलनाडु के अपोलो अस्पताल में ‘साधारण सर्जरी’ की गई। अस्पताल ने गुरुवार जानकारी देते हुए कहा कि स्टालिन के दाएं जांघ का ऑपरेशन किया गया है।अस्पताल ने अपने बयान में कहा कि स्टालिन को बुधवार देर रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

 

एम.के.स्टालिन की तमिलनाडु के अपोलो अस्पताल में 'साधारण सर्जरी' की गई
एम.के.स्टालिन की तमिलनाडु के अपोलो अस्पताल में ‘साधारण सर्जरी’ की गई

इसे भी पढ़ेःतमिलनाडु सरकार ने राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने की सिफारिश की

स्टालिन के दाईं जांघ से एक गांठ को निकालने के लिए एक मामूली ऑपरेशन किया है। गुरुवार दोपहर तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। स्टालिन से मिलने अस्पताल पहुंचे एमडीएमके प्रमुख वाइको ने कहा कि स्टालिन स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। इससे पहले बुधवार सुबह तक स्टालिन बिल्कुल सही थे।

इसे भी पढ़ेःकरूणानिधि के निधन के बाद डीएमके के नए अध्यक्ष बने एम के स्टालिन

स्टैलिन के साथ अस्पताल में उनका परिवार भी है उनकी सिक्योरिटी के लिए अस्पताल में सिर्फ एक जवान है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, डीएमके के मुख्य सचिव टी आर बालू ने कहा कि केस गंभीर नहीं है। वह लगातार पार्टी के कामकाज में बिजी रहे हैं। इस वजह से वह पिछले दो महीने से मेडिकल जांच नहीं करा पाए। डॉक्टरों ने स्टालिन की जांच की है और उन्हें अगले दो दिनों के लिए आराम करने को कहा। बता दें कि  28 अगस्त को स्टालिन डीएमके प्रेसिडेंट बनाए गए थे।

महेश कुमार यादव

Related posts

पेट्रोलियम मंत्री ने तेल मार्केटिंग कम्पनियों के सीनियर अधिकारियों से की मुलाकात

mahesh yadav

इस बार भी कोरोना के साथ मनाना होगा स्वतंत्रता दिवस का जश्न, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क होगा जरूरी

Saurabh

भारत और कतर के प्रधानमंत्री के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर पर वार्ता

Rahul srivastava