featured देश

फरार आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू के आईएस से हैं संबंध?

mintuk फरार आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू के आईएस से हैं संबंध?

नई दिल्ली। नाभा जेल से फरार हुए खलिस्तान लिबरेशन फोर्स के प्रमुख हरमिंदर सिंह मिंटू के कथित तौर से आईएस के साथ संबंध होने के कयास लगाए जा रहे हैं, इसके साथ ऐसे भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मिंटू के संबंध पाकिस्तान के सक्रिय दूसरे आतंकी संगठनों के साथ भी हो सकते हैं। आपको बता दें कि पंजाब के सबसे सुरखित माने जाने वाले नाभा जेल से रविवार को 6 आतंकी फरार हो गए थे, हालांकि सोमवार को सुबह उनमें से लिबरेशन फोर्स के प्रमुख हरमिंदर सिंह मिंटू को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

mintuk

कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल- मिंटू पर कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। साल 2014 में पंजाब पुलिस ने इसे आईजीआई एयरपोर्ट से पकड़ा था। 2008 में डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम और हलवाड़ा एयरफोर्स स्टेशन पर हमले समेत कई आतंकी घटनाओं में उसका नाम शामिल है। इसके साथ ही वो आईएसआई संगठन से ट्रेंनिंग भी ले चुका है और उसके खिलाफ 10 मामले चल रहे हैं। फरार अन्य अपराधियों में गैंगस्टर विकी गोंडर, गुरप्रीत सेखोन, नीता देओल और विक्रमजीत भी शामिल हैं। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि मिंटू के संबंध आईएस समेत कुछ पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के साथ भी हो सकते हैं।

कैदियों का फेसबुक कनेक्शन आया सामने– फरार कैदियों के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें कहा गया है कि फरार कैदियों मे से एक कुलप्रीत सिंह उर्फ नीता ने रविवार को दोपहर लगभग 1 बजे अपने फेसबुक को अपडेट करते हुए लिखा कि पंजाब पुलिस कथित रुप से भोपाल एनकाउंटर की तरह उनका भी एनकाउंटर करना चाहती है। आगे लिखा गया है कि पुलिस के द्वारा भोपाल एनकाउंटर के तर्ज पर ड्रामा किया जा रहा है, इन कैदियों के भागने की कोई खास वजह नहीं दिख रही है, केस में कोई सबूत भी नहीं हैं, सभी कैदी आगामी एक से दो साल में रिहा हो जाते, जरुर यह कोई चुनावी स्टंट है, हमें हमारे लड़कों को सही सलामत वापस दे दो।

 

Related posts

पंजाब विस चुनावः 48 पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान

kumari ashu

उत्तर प्रदेश में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, हिमाचल में हुआ हिमपात

Rahul

पाकिस्तान सीमा पर भारत ने किया मिसाइल परिक्षण

Pradeep sharma