featured देश भारत खबर विशेष मनोरंजन राज्य

कोलकाता: बीजेपी के मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने भरी हुंकार, कहा- ‘मैं कोबरा हूं, पानी का सांप नहीं’

mithun121 कोलकाता: बीजेपी के मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने भरी हुंकार, कहा- 'मैं कोबरा हूं, पानी का सांप नहीं'

नई दिल्ली: सुपर स्टार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने की तमाम अटकलें आज उस वक्त समाप्त हो गई जब मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान पहुंचकर मंच से बीजेपी का झंडा हांथ में लेकर हवा में लहराया।

Mithun 2 कोलकाता: बीजेपी के मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने भरी हुंकार, कहा- 'मैं कोबरा हूं, पानी का सांप नहीं'

इन नेताओं की मौजूदगी में मिथुन दा ने ली सदस्यता

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती रविवार की दोपहर बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय औऱ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

कैलाश कोलकाता: बीजेपी के मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने भरी हुंकार, कहा- 'मैं कोबरा हूं, पानी का सांप नहीं'

मिथुन दा ने अपने अभिभाषण में ये अहम बातें कही-

1- बंगाल की जनता का शुक्रिया करते हुए सिनेमा कलाकार मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल की जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती है, मैं जो बोलता हूं वो मैं करता हूं और जो मैं नहीं बोलता वो भी मैं करता हूं। बंगाल की जनता का तहेदिल से शुक्रिया मुझको असीम स्नेह देने के लिए।

2- आगे मिथुन दा ने अपने अभिभाषण में कहा कि मैं गर्व से कहता हूं की मैं बंगाली हूं। मेरे लिए बंगाली होना बड़े सौभाग्य की बात है। और तो और हम बंगाल में रहने वाले सभी जनमानस को भी बंगाली मानते हैं।

3- बीजेपी की सदस्यता लेने पर मिथुन दा ने कहा कि मैं बीजेपी के तमाम नेताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं। आगे मिथुन दा ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए एक सपने जैसा है। इतने बड़े नेताओं के साथ मंच साझा करना मेरे लिए एक परिकल्पना जैसी थी, लेकिन वो भी आज पूरी हो गई।

4- हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं और यह मेरा सपना है।

5- 18 साल की उम्र में मेरा ये सपना और ऐसी कामना थी कि मैं गरीबों के लिए कुछ करूं, लेकिन आज वो सपना भी मेरा पूरा हो गया।

6- आगे मिथुन दा ने कहा कि मुझपर भरोसा रखना, मैंने किसी का साथ कभी नहीं छोड़ा है।

7- इसके बाद आखिर में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मैं पानी का सांप नहीं बल्कि कोबरा हूं।

संघ कोलकाता: बीजेपी के मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने भरी हुंकार, कहा- 'मैं कोबरा हूं, पानी का सांप नहीं'

ये हैं मिथुन चक्रवर्ती की विस्तृत जानकारी

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मिथुन चक्रवर्ती के आवास पर पिछले महीने मुलाकात की थी, जिसके बाद मिथुन दा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें बड़े जोरो शोरों पर शुरू हो गई थी। मिथुन दा टीएमसी से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं और सारदा पोंजी घोटाले में नाम आने के बाद उन्होंंने 2016 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Related posts

अल्मोड़ा : विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस नेताओं में शुरू हुआ घमासान

Neetu Rajbhar

सीता नवमी 2018: जानिए पूजा का शुभ मूहुर्त और व्रत-विधि

rituraj

अपनी तय डेट पर रिलीज नहीं हो पाएगी रितिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’

Rani Naqvi