खेल featured

टी-20 क्रिकेट में मिताली राज का शानदार प्रदर्शन, विराट,रोहित व रैना भी नहीं कर सके ऐसा प्रदर्शन

mitali टी-20 क्रिकेट में मिताली राज का शानदार प्रदर्शन, विराट,रोहित व रैना भी नहीं कर सके ऐसा प्रदर्शन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज मिताली राज ने महिला टी20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड कायम किया। मिताली ने महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए मैच में बड़ी सफलता प्राप्त कर 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं।मिताली राज गौरतलब है कि क्रिकेट के सबसे सीरीज यानी टी20 मैचों में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

 

mitali टी-20 क्रिकेट में मिताली राज का शानदार प्रदर्शन, विराट,रोहित व रैना भी नहीं कर सके ऐसा प्रदर्शन

 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 35 वर्षीय बल्लेबाज मिताली ने श्रीलंका के खिलाफ जोधपुर में 23 रन की पारी खेलते हुए ये कारनामा किया और अपने नाम एक कीर्तिमान स्थापित किया । मिताली राज ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 75 टी20 मैच चुकीं है। जिसमें अब उनके नाम पर 2015 रन हैं। आइसीसी ने मिताली राज को उनकी इस शानदार सफलता पर  ट्विटर के जरिए से बधाई दी। आइसीसी ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा कि मिताली पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने ये मुका हासिल किया है।

महिला एशिया कप : भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, चीन से अगला मुकाबला

आपको बता दें कि भारत और बांगला देश केबीच खेले गए  6 जून को मैच में इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ था जिसमें मिताली का प्रदर्शन भी बहुत बुरा रहा था लेकिन मिताली श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में एतिहासिक सफलता अर्जित की।

Related posts

लखनऊ: बिजली कटौती पर सीएम योगी का बयान, कहा…

Shailendra Singh

चार साल की मासूम के साथ रेप, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने दर्ज किया मामला

mahesh yadav

पर्यायवरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने की कवायद में जुटा LDA

Shailendra Singh