featured बिहार

ईडी के सामने पेश हुई मीसा भारती, 8 घंटे हुई पूछताछ

ईडी के सामने पेश हुई मीसा भारती, 8 घंटे हुई पूछताछ

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के शिकंजे में फंसी लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया। राष्ट्रीय जनता दल की राज्यसभा सदस्य मीसा भारती प्रवर्तन निदेशालय ने 8 हजार करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुलाया गया था। वह सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश हुई थीं और उनसे करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई। वही जांच अधिकारियों का इस संबंध में कहना है कि मिशैल प्रिंटर्स एंड पैकर्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य वित्तीय मामले गिरफ्तार किए गए सीए से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

ईडी के सामने पेश हुई मीसा भारती, 8 घंटे हुई पूछताछ

संबंधित मामले की जांच के लिए ईडी ने 8 जुलाई को मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के दिल्ली वाले फॉर्म हाउसों पर अपनी छापेमारी की थी। आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के कई ठिकानों पर अपनी छापेमारी की थी। सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी के बाद से लालू प्रसाद यादव पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। दिल्ली के व्यापारी जैन भाईयों (सुरेंद्र जैन और विरेंद्र जैन) तथा अन्य लोगों के खिलाफ 8 हजार करोंड़ रुपए के धनशोधन के मामले में मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के लिए हालिया समन जारी किया गया था।

वही जैन भाईयों समेत कई लोगों पर शेल कंपनियों का इस्तेमाल कर काले धन को सफेद करने का मामल दर्ज हो रखा है। लेकिन बिहार में इन दिनों राजनीति का माहौल काफी गर्माया हुआ है। बिहार में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के बीच अब दूरी बढ़ती दिखाई दे रही है। एक तरफ जहां बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद यादव के पीछे पड़े बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बर्खास्तगी की मांग नीतीश कुमार से की है तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने भी लालू प्रसाद यादव को चार दिन का अल्टीमेटम दिया है।

Related posts

जितार सिंह को दुल्हन लाने के लिए चलना पड़ा आठ किमी बर्फ में पैदल

Rani Naqvi

अबु दुजाना के मारे जाने के बाद घाटी में ढहा आतंक का एक और किला

piyush shukla

Shardiya Navratri 2021: मां को ये फूल अर्पित करने से मिलता सौभाग्य

Kalpana Chauhan