featured राजस्थान राज्य

अल्पसंख्यक मंत्री ने विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया

मंत्री अल्पसंयक विभाग राजस्थान अल्पसंख्यक मंत्री ने विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया

अल्पसंख्यक एवं वक्फ विभाग के मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के हित में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ समुदाय के आखिरी व्यक्ति तक समय पर पहुंचे। मोहम्मद शुक्रवार को राज्य अल्पसंख्यक विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार सभी मदरसों एवं छात्रावासों में सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं पात्र लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

मंत्री अल्पसंयक विभाग राजस्थान अल्पसंख्यक मंत्री ने विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया
अल्पसंख्यक मंत्री ने विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया

 

इसे भी पढ़ें-अफगानिस्तान: आत्मघाती हमले में एक चुनाव प्रत्याशी समेत 8 की मौत

मंत्री सालेह मोहम्मद ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पढ़ो प्रदेश, नया सवेरा, नई उड़ान, जियो पारसी, नई रोशनी, अनुप्रती आदि योजनाओं की भौत्तिकी एवं वित्तिय वस्तुस्थिति एवं अन्य विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी ली एवं विभागीय प्रस्तुतीकरण देखा।
मोहम्मद ने समुदाय के युवाओं को दिये जाने वाले शिक्षा ऋण एवं भर्ती पर भी अधिकारियों से चर्चा की। मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों से भी फीडबैक लेने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि इस मौके पर प्रमुख शासन सचिव, राज्य अल्पसंख्यक विभाग अपर्णा अरोड़ा ने कहा कि ऋण सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराए जिससे पारदर्शिता आयेगी और अत्यधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। बैठक में राज्य अल्पसंख्यक विभाग की संयुक्त शासन सचिव, प्रतिभा पारीक,निदेशक, कैलाश बैरवा, उपनिदेशक गुंजन सोनी, उपनिदेशक द्वितीय नीलीमा तक्षक के अलावा गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान सरकार के कैबिनेट का गठन, एक दर्जन से ज्यादा विधायकों ने ली पहली बार शपथ

Related posts

 उत्तराखंडः क्या हरक सिंह ने ND तिवारी के बहाने BJP को चेतावनी दी है..?

mahesh yadav

गोरखपुर कांड: आरोप-प्रत्यारोप के मैदान में आई मायावती, ‘बीजेपी की जितनी निंदा हो उतनी कम’

Pradeep sharma

8 प्रदेशों में नए राज्यपाल की नियुक्ति, कौन बने कहां के राज्यपाल ? देखिए

pratiyush chaubey