Breaking News दुनिया देश

नाबालिग मां ने खेत में जिंदा दफनाया नवजात, कुत्ते ने बचाई जान

navjat नाबालिग मां ने खेत में जिंदा दफनाया नवजात, कुत्ते ने बचाई जान

एजेंसी, बैंकॉक। थाईलैंड में 15 साल की नाबालिग मां ने आपने बच्चे को खेत में जिंदा दफना दिया। बच्चे के जन्म लेने के कुछ दर बाद ही मां ने अपने बच्चे को अपने माता-पिता के डर के कारण जिंदा ही दऊना दिया था। मामले की जानकारी होने पर 15 साल की लड़की को अपने जिंदा बच्चे को दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक नवजात की जान बचाने वाले कुत्ते को हीरो करार दिया जा रहा है। कुत्ते ने मट्टी हटाकर बच्चे की जान बचाई । उत्तर-पूर्व थाईलैंड के कोराट में जब उस्सा निसिका खेत पहुंचे तो उनका कुत्ता पिंगपॉन्ग कुछ दूर जाकर खेत के किनारे मिट्‌टी हटाने लगा। जब वे उस जगह पहुंचे तो मिट्‌टी के बाहर शिशु का पैर निकल आया। उस्सा ने बच्चे को मिट्‌टी से निकाला तो वह जिंदा और स्वस्थ लग रहा था। वे बच्चे को सीधे अस्पताल ले गए। उसे किसी तरह की कोई चोट नहीं आई थी।

हीरो बना पिंगपॉन्ग

उस्सा का कहना है कि पिंगपॉन्ग का जन्म हुआ तब से ही वह मेरे साथ है। वह हमेशा ही अपने काम के प्रति वफादार रहा है। उसके तीन पैर ही काम करते हैं, क्योंकि कार हादसे में उसका एक पिछला पैर टूट गया था। इसके बाद भी वह मेरी पूरी मदद करता है। उसके साथ होने पर मैं अपनी गायों को ठीक से पाल रहा हूं। अब जब उसने बच्चे की जान बचाई है, तो सभी उसके काम को लेकर चकित हैं। वह सबका हीरो बन गया है।

बच्चे को दफनाने की वजह बनी माता-पिता का डर

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शुरुआत पूछताछ स्थानीय लोगों से की, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। इस दौरान एक दुकानदार ने बताया कि उसके पास एक किशोरी आई थी, जिसमें बहुत सारी सैनिटरी टॉवेल खरीदी हैं। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को किशोरी को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चे को दफना दिया था। पुलिस को किशोरी ने बताया कि उसे अपने माता-पिता का डर था, इसलिए बच्चे को दफना दिया।

Related posts

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में

Trinath Mishra

पंजाब ने शुरू किया कैंसर जागरूकता अभियान

Trinath Mishra

दिल्लीःडिनर के बाद निकले कपल की रोड दुर्घटना में मौत,बाइक की रफ्तार थी तेज

mahesh yadav