featured दुनिया देश

भारत ने दिया अमेरिका को बड़ा झटका, रद्द किया नौसेना हेलिकॉप्टर खरीद का सौदा

पाता भारत ने दिया अमेरिका को बड़ा झटका, रद्द किया नौसेना हेलिकॉप्टर खरीद का सौदा

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी 25 जून को अपनी अमेरिका यात्रा के लिए रवाना होने वाले हैं। पीएम के दौरे से पहले ही अमेरिका की तरफ से भारत को काफी बड़ा झटका लगा है। कल तक जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर भारत के एक गांव का नाम रखने के बारे में विचार करने के बाद अब भारत ने अमेरिका को एक करारा झटका दे दिया है। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका को झटका देते हुए 16 हेलिकॉप्टर खरीदने का सौंदा रद्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार भारत और अमेरिका के बीच हेलिकॉप्टर के दामों पर सहमति नहीं बनी है जिस कारण रक्षा मंत्रालय ने यह सौदा रद्द कर दिया। जानकारी यह भी है कि अमेरिका से हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए अमेरिकी विमानन निर्माता कंपनी सिकोरस्की एयरक्राफ्ट से 6500 करोड़ रुपए का सौदा हुआ था।

पाता भारत ने दिया अमेरिका को बड़ा झटका, रद्द किया नौसेना हेलिकॉप्टर खरीद का सौदा

ऐसे में रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया को प्रोमोट करने के लिए सैन्य क्षेत्र में करने का फैसला लिया है जिससे रक्षा क्षेत्र में इंपोर्ट को कम करने का काम किया जा सके। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले रक्षा मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। बता दें कि 25 जून को प्रधानमंत्री मोदी अपनी अमेरिका यात्रा पर जाने वाले हैं ऐसे में रक्षा मंत्रालय की तरफ से 16 हेलिकॉप्टर अमेरिका से खरीदने का फैसला लिया है। वही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी अपनी पहली अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से खबरें है कि सेना के आधुनिकरण के लिए बजट में इजाफा नहीं होने के कारण रक्षा मंत्रालय ने सैन्य उपकरण और विमानों की कीमत घटाने के लिए सौदे बाजी करने पर लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार पिछले 2 सालों से हेलिकॉप्टर की कीमतों को लेकर यह सौदा नहीं हो पा रहा था।

Related posts

अल्मोड़ा: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

pratiyush chaubey

दिल्ली दुनिया की 22वीं सबसे पसंदीदा जगह, एशिया में मिला आठवां स्थान

lucknow bureua

विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बैठक का दौर शुरू, सीएम योगी भी होंगे शामिल

Shailendra Singh